Bihar Accident News: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पटना में 3 लोगों की मौत, ऑटो और हाइवा की टक्कर में 12 हुए जख्मी
Bihar Accident News: बिहार में आज बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच बड़ी खबर पटना से है जहां भयंकर सड़क हादसा हो गया. दरअसल, ऑटो और हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग जख्मी हो गये हैं. देखते ही देखते घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
तीन लोगों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, यह घटना परसा बाजार थाना इलाके के सिमरा की है. एक ऑटो में सवार लोग कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिये जा रहे थे. लेकिन, इस दौरान हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके प चीख-पुकार मच गई. साथ ही बच्चे और महिला को मिलाकर 12 लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये पीएमसीएच भेजा गया है.
थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने क्या बताया?
परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि सभी श्रद्धालु जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे थे. ऑटो पर महिलाएं और बच्चे समेत कुल 14 लोग सवार थे. तभी सिमरा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
हाइवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलते ही जीरोमाइल ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ऑटो को जब्त कर लिया गया है और फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है. जीरो माइल ट्रैफिक प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि दो लोगों की मौत मौके पर हुई थी, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई है. पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं के उपचार की व्यवस्था कराई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाइवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
पटना के घाटों पर भारी भीड़
दरअसल, आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. पटना के कई घाटों पर सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. जानकारी के मुताबिक, रात 12 बजे से ही पटना के गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. एनआईटी घाट, एलसीटी घाट, कृष्णा घाट के अलावा अन्य घाटों पर लोग दूर-दूर से पहुंचे थे.
Also Read: Bihar Election 2025: रीतलाल यादव की बेटी का वोटिंग से पहले बड़ा बयान, बोली- मेरे पापा को फंसाकर…
The post Bihar Accident News: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पटना में 3 लोगों की मौत, ऑटो और हाइवा की टक्कर में 12 हुए जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0