Bihar: 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली से लेकर 44 हजार महिला पुलिस तक, मंत्री ने दिया बड़ा बयान 

Dec 9, 2025 - 18:30
 0  0
Bihar: 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली से लेकर 44 हजार महिला पुलिस तक, मंत्री ने दिया बड़ा बयान 

Bihar News: बिहार में रोजगार के मुद्दे पर उठ रहे सवालों के बीच ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार लगातार रोजगार सृजन पर काम कर रही है. 

पिंक बस चलाएंगी जीविका दीदीयां 

श्रवण कुमार ने कहा,”कुछ घंटों बाद कैबिनेट के फैसलों से और स्पष्टता आ जाएगी. हमारे विभाग में महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस सेवा में ड्राइवर और कंडक्टर की नियुक्ति की जा रही है. जीविका दीदियों को भी इसमें बड़ी संख्या में जोड़ा गया है.”

15 तारीख तक खुला है पोर्टल 

मंत्री ने बताया कि 15 तारीख तक खुला पोर्टल प्रशिक्षित महिलाओं को बस ड्राइविंग का अवसर देगा. वहीं जो महिलाएं प्रशिक्षित नहीं हैं, उन्हें प्रशिक्षण देकर बस संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहलें की हैं.

44 हजार से ज्यादा लड़कियों की हुई भर्ती 

उन्होंने आगे राज्य में की गई नियुक्तियों पर कहा कि बिहार में 1.20 लाख शिक्षकों की एक साथ बहाली देश की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में से एक है. इसके अलावा 44,000 से अधिक लड़कियों की पुलिस विभाग में भर्ती हुई है, जिसमें सिपाही से लेकर DSP रैंक तक की नियुक्तियां शामिल हैं. मंत्री के अनुसार, यह भी देश में एक रिकॉर्ड है.

Also read: अतिक्रमण में यदि टूटता है आपका घर तो सरकार देगी पैसा, मंत्री बोले- ‘बुलडोजर’ नहीं ‘सुशासन’ मॉडल है

इस तरह मिली जीत 

रोजगार के वादों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरियों के वादे से अधिक नौकरी दी, साथ ही 25 लाख रोजगार दिलाने की घोषणा को भी पार करते हुए 40 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया. अंत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार का हर वादा पूरा किया गया. हमने जो भी कहा, उसे पूरा किया. इसी भरोसे ने हमें इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाई.

The post Bihar: 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली से लेकर 44 हजार महिला पुलिस तक, मंत्री ने दिया बड़ा बयान  appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief