Begusarai News : बेगूसराय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : इरफान पठान
बेगूसराय. वर्ल्ड व्यू एकेडमी मोहनपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ इरफान पठान, विद्यालय की सचिव मोनिका कुमारी, संस्थापक नवनीत कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ अनुश्रियाक और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न राष्ट्रीय गीत और अन्य गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. उद्घाटन भाषण में इरफान पठान ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा है और उचित मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे भी भारत का नाम ऊंचा करेंगे. इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को मुख्य अतिथि इरफान पठान द्वारा सम्मानित किया गया. बच्चों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए भी उत्साह दिखाया. बच्चों के चेहरे इस अवसर पर खिल उठे. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम का मंच संचालन रेडियो मिर्ची पटना की आरजे अंजली ने किया. कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों की उत्सुकता और आनंद देखते ही बन रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Begusarai News : बेगूसराय के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : इरफान पठान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0