69 लाख के सोने के साथ आभूषण व्यापारी लापता:बेतिया में पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी, व्यापारियों ने लगाया फरार होने का आरोप

Dec 10, 2025 - 02:30
 0  0
69 लाख के सोने के साथ आभूषण व्यापारी लापता:बेतिया में पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी, व्यापारियों ने लगाया फरार होने का आरोप
बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव निवासी आभूषण विक्रेता अमृत कुमार उर्फ अनिरुद्ध कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जहां पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है, वहीं दूसरी ओर आभूषण व्यापारियों ने अमृत पर 69 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पत्नी ने बताया- बच्चों को देखो, मैं ट्रेन से टकराकर मर जाऊंगा अमृत की पत्नी सुमन देवी के अनुसार उनके पति सोने-चांदी की खरीद-बिक्री करते हैं।24 नवंबर की शाम वे ग्राहक को सामान तौलने की बात कहकर बेतिया शहर के लिए निकले थे और ननद माया देवी के घर (बैरिया, खिरिया घाट) पहुंचे थे। सुमन देवी के मुताबिक, अमृत ने जाते समय ननद से कहा था, बच्चों को देखना, मैं ट्रेन या बस से टकराकर मर जाऊंगा। रात तक घर नहीं लौटे, फोन भी स्विच ऑफ मिला। परिजन और पड़ोस में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उनकी बाइक भी गायब है। इसी बीच, कई आभूषण व्यापारी बकाया लेने के लिए उनके घर पहुंचने लगे, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया। व्यापारियों ने लगाया 69 लाख के सोने के साथ भागने का आरोप रानी पकड़ी निवासी स्वर्ण व्यवसायी विनय कुमार ने अमृत के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR कराई है। उनके अनुसार, 20 नवंबर को अमृत उनके दुकान से 53 ग्राम (लगभग 6 लाख रुपए) का सोना लेकर गए थे। भुगतान के लिए समय मांगने के बाद फोन स्विच ऑफ कर गायब हो गए। विनय कुमार जब अमृत के घर पहुंचे तो वहां कई अन्य व्यापारी भी पैसे लेने आए हुए थे। पूछताछ में पता चला कि अमृत ने कथित तौर पर 400 ग्राम सोना (38 लाख रुपए), अजय कुमार, मझौलिया बाजार, 200 ग्राम सोना (17 लाख रुपये) — धर्म कुमार, नया बाजार, कालीबाग थाना क्षेत्र, 70 ग्राम सोना (8 लाख रुपए) — लाल बाबू साह, मझौलिया बाजार से लिया था और फिर गायब हो गए। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अमृत की पत्नी सुमन देवी और साली मनीषा कुमारी उन्हें धमका रही हैं और पैसा पचाने की नीयत से अमृत को कहीं छुपा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि गुमशुदगी और धोखाधड़ी दोनों मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज कर ली गई है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या की धमकी और गायब होने का मामला है, या सोना लेकर सुनियोजित तरीके से फरार होने की साजिश। अमृत की खोज और व्यापारियों के दावों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News