36 के हुए तेजस्वी यादव,पत्नी राजश्री के साथ केक काटा:रोहिणी बोलीं- उम्र कच्ची लेकिन जुबान पक्की, तेजप्रताप ने अबतक नहीं दी बधाई

Nov 9, 2025 - 10:30
 0  0
36 के हुए तेजस्वी यादव,पत्नी राजश्री के साथ केक काटा:रोहिणी बोलीं- उम्र कच्ची लेकिन जुबान पक्की, तेजप्रताप ने अबतक नहीं दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज 36 साल के हो गए। शनिवार की रात 12 बजे परिवार के साथ केक काटकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती और बच्चे भी सेलिब्रेशन में शामिल रहे। तेजस्वी का यह जन्मदिन ऐसे समय में आया है, जब राज्य में चुनावी माहौल अपने चरम पर है और कैंपेनिंग का आखिरी दिन चल रहा है। बहनों ने की भाई की बेहतर भविष्य की कामना तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन मनाते हुए तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि, उम्र कम, लेकिन इरादे मजबूत और नीयत साफ… बिहार के युवाओं की उम्मीद तेजस्वी। बहन मीसा भारती ने कहा ईमानदारी तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, तुम हमेशा स्वस्थ, खुश और सफल रहो। तुम्हारी मेहनत और ईमानदारी तुम्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। लालू-राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं तेजस्वी प्रसाद यादव आज 36 वर्ष के हो गए। 9 नवंबर 1989 को गोपालगंज में जन्मे तेजस्वी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं। नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के कारण उन्हें हमेशा परिवार का विशेष दुलार मिला। तेजस्वी की प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई। इसके बाद वे बड़ी बहन मीसा भारती के साथ दिल्ली चले गए और दिल्ली पब्लिक स्कूल वसंत विहार और बाद में डीपीएस आरके पुरम में पढ़ाई जारी रखी। हालांकि, 9 वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और खेल जगत में करियर बनाने का फैसला किया। तेजस्वी ने कुछ वर्षों तक क्रिकेट खेला और IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति की ओर कदम बढ़ाया और कम समय में बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित और लोकप्रिय चेहरा बन गए। आज तेजस्वी यादव बिहार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और युवा वोटरों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News