1836 करोड़ की परियोजना,नए साल से शुरू होने की संभावना:भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन निर्माण के लिए एजेंसी चयन तेज, दो चरणों में बनेगी

Nov 30, 2025 - 20:30
 0  0
1836 करोड़ की परियोजना,नए साल से शुरू होने की संभावना:भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन निर्माण के लिए एजेंसी चयन तेज, दो चरणों में बनेगी
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग ने निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा है। 65 किलोमीटर लंबी इस परियोजना के लिए मंत्रालय से 1836 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।निविदा सूचना प्रकाशित होते ही एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में 973 करोड़ रुपये की लागत से होंगे कार्य यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में 973 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-133ई के तहत भागलपुर-अलीगंज बाइपास से रजौन होते हुए ढाकामोड़ तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। दूसरे चरण में 863 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी सड़क दूसरे चरण में ढाकामोड़ से भलजोर तक 863 करोड़ रुपये खर्च कर सड़क बनाई जाएगी। एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नए साल से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। सड़क को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसकी चौड़ाई 45 से 60 मीटर तक होगी। मार्ग में कुल 45 पुल-पुलिया और कल्वर्ट का होगा निर्माण फोरलेन में दो मीटर चौड़ा पक्का डिवाइडर, दोनों ओर दो-दो मीटर शोल्डर और एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाएगा। मार्ग में कुल 45 पुल-पुलिया और कल्वर्ट का निर्माण होगा। जलजमाव वाले क्षेत्रों में पीसीसी सड़क भी बनाई जाएगी। 12 स्थानों पर बनेंगे बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग पर 12 स्थानों पर बस स्टैंड और सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक बनाए जाएंगे। महिला यात्रियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होगी। रजौन में फोरलेन के किनारे सर्विस रोड का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, ढाकामोड़ और पंजवारा रोड के पास रेलवे ओवरब्रिज, जबकि जगदीशपुर और पुरैनी में फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। रजौन और जगदीशपुर के बीच एक टोल प्लाजा का निर्माण भी इस योजना का हिस्सा है। वर्तमान में टूटी और घुमावदार टूलेन सड़क के साथ जर्जर पुलों को तोड़कर सीधा और सुरक्षित फोरलेन तैयार किया जाएगा। निजी भूमि अधिग्रहण को डीपीआर में संशोधन एनएच विभाग के अभियंता ने बताया कि फोरलेन के अलाइनमेंट को यथासंभव सीधा रखने का प्रयास किया गया है। बस स्टैंड और सार्वजनिक शौचालय ब्लॉक सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे, जहां यह उपलब्ध होगी। निजी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता को कम करने के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। एनएच कार्यपालक अभियंता भागलपुर साकेत रोशन ने बताया कि फोरलेन के लिए एलाइनमेंट सीधा रखा जाएगा। नए साल में काम शुरू होने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News