16 अगस्त से शुरू होगा राजस्व महाअभियान:घर-घर जाकर टीमें देंगी जमाबंदी की कॉपी, कैंप में जमीन संबंधी दस्तावेजों का होगा सुधार

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
16 अगस्त से शुरू होगा राजस्व महाअभियान:घर-घर जाकर टीमें देंगी जमाबंदी की कॉपी, कैंप में जमीन संबंधी दस्तावेजों का होगा सुधार
गोपालगंज में राजस्व विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है। इस अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा। ये सभी कार्य हल्का स्तर पर शिविर लगाकर पूरे किए जाएंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी है। जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान से हर घर तक जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा पहुंचेगी। राजस्व महाअभियान के तहत नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों को ठीक किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन जमाबंदी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी कराई जाएगी। हल्कावार के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे संयुक्त जमाबंदी के मौखिक बंटवारे के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग जमाबंदी सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की टीमें 16 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की प्रति देंगी। साथ ही हल्का शिविर में उनसे आवेदन लेंगी ताकि किसी को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। प्रत्येक पंचायत के सरकारी या अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा किए जा सकेंगे। प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। लोगों को आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस संबंध में जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News