100 दीदियों को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण

Nov 24, 2025 - 22:30
 0  0
100 दीदियों को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण

हिलसा. प्रखंड के कुर्मिया विगहा में जीविका दीदियों के लिए संचालित 7 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. यह चौथा बैच था, जिसमें कुल 100 दीदियों को सिलाई का कौशल प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षित दीदियां आने वाले दिनों में हिलसा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए यूनिफॉर्म तैयार करेंगी. समापन समारोह का संचालन सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी एवं किरण कुमारी तथा जीविकोपार्जन विशेषज्ञ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रशिक्षण सुहानी संकुल संघ योगीपुर तथा प्रगति संकुल संघ, कुर्मिया विगहा के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता, गुणवत्तापूर्ण सिलाई कार्य और स्थानीय स्तर पर आय सृजन के अवसरों के बारे में जानकारी दी. जीविका सदस्यों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण न सिर्फ महिलाओं को सक्षम बनाते हैं, बल्कि गांवों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post 100 दीदियों को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief