10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत:परिजन बोले-टॉयलेट के लिए गए थे, चक्कर आने से गिरे

Oct 27, 2025 - 12:30
 0  0
10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत:परिजन बोले-टॉयलेट के लिए गए थे, चक्कर आने से गिरे
भागलपुर में पेशाब करने गए अधेड़ की पानी भरे गड्ढा में गिरने से मौत हो गई। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बेचन रजक के बेटे चंद्रदेव रजक के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार वह सोमवार की अहले सुबह घर से थोड़ी दूर पर लघुशंका करने गए थे। तभी अचानक उसी चक्कर जिसके बाद वह गड्ढे में और डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गड्ढे में गिरने से हुई मौत भतीजा मिट्ठू कुमार ने बताया कि घर में आज छठ को लेकर तैयारी चल रही थी। अहले सुबह वह पेशाब करने गया था, चापकल के बगल में गड्ढा बना हुआ उसमें करीब 10 फीट पानी है। सुबह जब वह गए तब उसे चक्कर आ गए और पानी में गिर गए। जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब हमलोगों को पता चला तो हमलोग गए पानी से शव बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दिए तब पुलिस आई है। डूबने से हुई मौत भवानीपुर थानेदार ने बताया कि पानी में डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News