सिक्योरिटी गार्ड पिता का बेटा बना स्टार क्रिकेटर, करोड़ों में नेटवर्थ, घुड़सवारी और तलवार घुमाना है शौक

Jan 22, 2026 - 20:30
 0  0
सिक्योरिटी गार्ड पिता का बेटा बना स्टार क्रिकेटर, करोड़ों में नेटवर्थ, घुड़सवारी और तलवार घुमाना है शौक
Ravindra Jadeja net worth: रवींद्र जडेजा के क्रिकेट का सफर किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. पिता की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और मां की नर्स की ड्यूटी के बीच पले-बढ़े जडेजा ने अभावों को कभी अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया. आज उनकी करोड़ों की नेटवर्थ उनके उसी कड़े संघर्ष का फल है. जडेजा को प्यार से 'सर जडेजा' कहा जाता है. आज भारतीय क्रिकेट के सबसे अनमोल रत्नों में से एक हैं. लेकिन जामनगर के इस 'रॉयल नवघण' की सफलता की कहानी जितनी सुनहरी आज दिखती है, उसकी शुरुआत उतनी ही संघर्षपूर्ण और गरीबी से भरी थी। यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसने सिक्योरिटी गार्ड की कोठरी से निकलकर करोड़ों के महल तक का सफर अपनी मेहनत और फौलादी इरादों से तय किया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News