शिक्षिका आशना सिन्हा का गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए हुआ चयन
मेदनीचौकी सूर्यगढ़ अंतर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के शिक्षाचंल अमरपुर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की नृत्य शिक्षिका आशना सिन्हा का दिल्ली के 77वें गणतंत्र दिवस परेड 2026 में प्रस्तुति के लिए चयन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते विद्यालय के प्राचार्य डॉ विभाष्कर किरण ने बताया कि वे नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति देंगी. यह प्रस्तुति भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में देश की प्रमुख नृत्य परंपराओं की कलाकृति के रूप में आयोजित की जा रही है. इस आयोजन के लिए संगीत नाटक अकादमी, नयी दिल्ली एवं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला को नोडल एजेंसी नामित किया गया है. चयन के उपरांत आशना सिन्हा को 13 जनवरी 2026 को दिल्ली में रिपोर्ट करना है, जहां वे 13 से 26 जनवरी तक रिहर्सल में भाग लेंगी. 26 जनवरी को मुख्य समारोह में वे अपनी प्रस्तुति देंगी. आशना सिन्हा के चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी. शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने मिठाइयां बांटकर हर्ष व्यक्त किया. बताया जाता है कि घोसैठ (पीरीबाजार), लखीसराय निवासी आशना सिन्हा को बचपन से ही कथक नृत्य में विशेष रूचि रही है. उनके पिता वीरेंद्र कुमार सिन्हा एवं माता राधा रानी सिन्हा के सहयोग और वर्षों की कठिन साधना, निरंतर अभ्यास व मंचीय अनुभव के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनकी बहन निशु सिन्हा ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभास्कर किरण सहित शिक्षकगण बबलू कुमार, नमिता भारद्वाज, कुमारी अंजलि, सरस्वती कुमारी, विकास सर एवं आयंस्टीन सर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इसे विद्यालय और जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों ने भी आशना सिन्हा को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनका प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर लखीसराय की पहचान को और सशक्त करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शिक्षिका आशना सिन्हा का गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए हुआ चयन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0