विद्यालय में अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन
महुआडांड़. प्रखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय में शनिवार को किरकी फाउंडेशन रांची द्वारा विद्यालय परिसर में सुव्यवस्थित अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते पर्यटन, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि एवं उसके कारण उत्पन्न अपशिष्ट की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रबंधन की रूपरेखा तैयार करना था. कार्यशाला में नेतरहाट के वन एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही प्रमुख पर्यटक स्थलों, बाजारों, होटलों एवं अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले कचरे के वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक प्रबंधन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ठोस योजना बनाने तथा इसके क्रियान्वयन के लिए विद्यालय एवं किरकी फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, कचरा पृथक्करण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. मौके पर किरकी फाउंडेशन की निदेशक सुश्री किरण कुमारी, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, सम्मेलन प्रभारी रवि प्रकाश सिंह समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. एसडीओ ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष को भेजा नोटिस
महुआडांड़. अनुमंडल पदाधिकारी ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में बताया गया है कि 21 जनवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मनोज जायसवाल अपने सरकारी अंगरक्षक के साथ हथियार लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रवेश करते हुए दिखायी दे रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने परिसर का भ्रमण किया. जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हुआ तथा आम लोगों में भय का माहौल बन गया था. जबकि सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी कार्यालय में हथियार के साथ घूमना नियमों का उल्लंघन है. नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, जो गंभीर प्रशासनिक विषय है. अनुमंडल पदाधिकारी ने मनोज जायसवाल से 48 घंटे के भीतर लिखित रूप से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है तथा उनके सरकारी अंगरक्षक को हटाने के लिए पुलिस अधीक्षक को अनुशंसा भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post विद्यालय में अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0