वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार की बाधाएं खत्म, सरकार देगी 12 एकड़ जमीन, जानें लेटेस्ट अपडेट

Jan 27, 2026 - 18:30
 0  0
वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार की बाधाएं खत्म, सरकार देगी 12 एकड़ जमीन, जानें लेटेस्ट अपडेट

Valmikinagar Airport: वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए करीब 12 एकड़ जमीन ली जाएगी. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. लोकल प्रशासन की ओर से जरूरी जमीन पहले ही चिन्हित कर ली गई है.

सीओ मोहम्मद वसीम अकरम ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जमीन से जुड़ा प्रस्ताव मांगा था. उसी प्रस्ताव के आधार पर 12 एकड़ भूमि की पहचान कर ली गई है, जिसे आगे अथॉरिटी को सौंपा जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए अंचल स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.

AAI के अधिकारी ने किया निरीक्षण

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी आर.के. पाराशर ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने जमीन की स्थिति को देखा और विस्तार से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली. प्रशासन ने बताया कि अधिग्रहित की जाने वाली जमीन को डीएम के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी को आधिकारिक रूप से ट्रांसफर किया जाएगा.

एयरपोर्ट के निर्माण और विस्तार से पहले तकनीकी जांच का काम भी शुरू हो चुका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मिट्टी की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है. इसके लिए एक्सपर्ट टीम ने जमीन से मिट्टी के नमूने लिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि निर्माण के लिए जमीन सही है या नहीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हवाई सेवाओं में सुधार होगा

सभी जांच और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा. इससे पहले भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम बाल्मीकि नगर एयरपोर्ट का दौरा कर चुकी है. उस दौरान रनवे को और लंबा करने और एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़क को चौड़ा करने पर बात हुई थी. इन सुझावों के बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है. एयरपोर्ट के विस्तार से हवाई सेवाओं में सुधार होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी, 24 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन अधिग्रहण में तेज, प्लान तैयार

The post वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार की बाधाएं खत्म, सरकार देगी 12 एकड़ जमीन, जानें लेटेस्ट अपडेट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief