रामगढ़ में गजराज का कहर, कई घरों के दीवारें तोड़े, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

Jan 16, 2026 - 12:30
 0  0
रामगढ़ में गजराज का कहर, कई घरों के दीवारें तोड़े, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग

Elephant Terror In Ramgarh, रामगढ़, (सलाउद्दीन): रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 31 स्थित काकेबार मुहल्ले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 16 जनवरी की तड़के सुबह शहर करीब तीन बजे वार्ड नंबर 31 स्थित काकेबार मुहल्ले में एक हाथी घनी आबादी वाले इलाके में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई घरों के दरवाजे, दीवारें और चारदीवारी तोड़ दी, वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया. अचानक हुई इस घटना से पूरे मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी और लोग घरों के अंदर ही छुपने को मजबूर हो गये.

पिछले एक माह से बना हुआ है हाथियों का आतंक

स्थानीय लोगों के अनुसार काकेबार के विभिन्न मुहल्लों में पिछले करीब एक माह से हाथियों का आतंक बना हुआ है. शुक्रवार की तड़के सुबह हाथियों के शोर सुनकर लोग जागे तो वह कई घरों के दीवारों को तोड़ चुका है. जानकारी के मुताबिक गजराज ने लोगों के घरों के अलावा गांव के ही चंदू महतो, मुकेश महतो और मेघनाथ महतो के आलू खेत को भी भारी नुकसान पहुंचाया.

Also Read: संघर्ष से जननेता बने कॉमरेड महेंद्र सिंह, दामोदर नदी पार करके पहुंचते थे जनता के बीच, ऐसे शुरू हुई राजनीतिक यात्रा

ग्रामीणों ने की वन विभाग से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गया तो भविष्य में इससे भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.

Also Read: ‘मां…’ भी नहीं बोल पाये थे बच्चे, मुंह पर टेप चिपका ले गये मैदान की तरफ, अंश-अंशिका मामले में बड़ा खुलासा

The post रामगढ़ में गजराज का कहर, कई घरों के दीवारें तोड़े, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief