महिला बोली- बच्चों के सामने रेप किया,मना किया तो पीटा:न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था; कहता था-तुम मेरी पहली मोहब्बत

Dec 19, 2025 - 13:30
 0  0
महिला बोली- बच्चों के सामने रेप किया,मना किया तो पीटा:न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था; कहता था-तुम मेरी पहली मोहब्बत
शेखपुरा में एक महिला के साथ उसके पुराने आशिक ने रेप किया है। महिला का कहना है कि, आरोपी ने बच्चों के सामने मेरे साथ जबरदस्ती की। बच्चों ने जब विरोध किया तो छोटू ने बच्चों के साथ मारपीट की। उसके बाद वो घर से भाग निकला।आरोपी पीड़िता की मौसेरी बहन का देवर है। घटना करंडे थाना इलाके की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी वारदात महिला (25) की शादी 6 साल पहले हुई थी। उसका पति काम के सिलसिले में तमिलनाडु में रहता है। पति हर महीने खर्च के लिए पैसे भी भेजता था। 3 साल पहले महिला अपनी मौसेरी बहन के देवर छोटू के संपर्क में आई। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। छोटू महिला से अक्सर मिलने आने लगा। महिला बच्चों के साथ अकेले रहा करती थी, लिहाजा छोटू भी कई दिनों तक महिला के साथ लिव इन में रहा करता था। इस दौरान उसने महिला का न्यूड वीडियो बना लिया था। छोटी की 3 महीने पहले शादी हो गई पुलिस का कहना है कि, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। छोटू की तीन महीने पहले शादी हो गई। वो लखीसराय के हलसी थाना इलाके का रहने वाला है। मंगलवार को छोटू लखीसराय से शेखपुरा आया। वो महिला के घर गया और उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने मना कर दिया। छोटू महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इतने में पीड़िता ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले छोटू वहां से भाग निकला। न्यूड वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता था छोटू बुधवार को फिर से महिला के घर पहुंचा। महिला के मुताबिक जैसे ही मैंने गेट खोला वो धक्का देकर घर के अंदर आ गया। छोटू ने अपने मोबाइल में मेरा न्यूड वीडियो दिखाया और कहा कि मैं जो चाहता हूं वही करो। वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। मेरे मना करने के बाद भी उसने मेरे साथ रेप किया। बच्चों के विरोध करने पर उसने मेरे बच्चों को पीटा। उसके बाद वो वहां से भाग निकला। शादी के बाद भी मुझे परेशान करता था महिला के मुताबिक छोटू की शादी होने के बाद भी वो मेरे साथ जबरन संबंध बनाता था। वो कहता था कि तुम मेरी पहली पत्नी हो। मैं दोनों को अपने साथ रखूंगा। वो मुझे कई सालों से परेशान कर रहा है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। -------------- ये खबर भी पढ़ें 'मेरी मां मेरा रेप करवाना चाहती है':महिला बोली- कमरे में आदमियों को भेजती है, बच्चों को किन्नर बनाने की धमकी दी 'मेरी मां मुझसे गलत काम करवाना चाहती है। वह कहती है कि तुम धंधा करके मुझे पैसे कमाकर दो, नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चों को किन्नर बना दूंगी। मुझे शक है कि मेरा पति भी मेरी मां के साथ मिला हुआ है।' यह कहना है भागलपुर के सोनोखर थाना क्षेत्र की महिला का। 32 साल की महिला पटना में बिहार राज्य महिला आयोग के दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। महिला ने अपनी ही मां पर रेप करवाने का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News