मलिकपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस तैनात
मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान विवाद उत्पन्न प्रतिनिधि, अकबरपुर. नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवादों ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिकपुर गांव में सोमवार को सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. बताया गया कि लाठी-डंडे और परंपरागत हथियारों से लैस दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये, जिससे गांव में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान भोला सिंह घायल हो गये. पुलिस ने घायल व्यक्ति को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, इस विवाद की शुरुआत डीजे को लेकर हुई थी. गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा के भ्रमण के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. उस समय आपसी समझदारी से मामले को सुलझा लिया गया था. हालांकि, इसके बाद पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गयी और रात में पुलिस गश्त की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति दोबारा बिगड़ने की स्थिति बनी रही. उसी मुद्दे को लेकर मूर्ति विसर्जन में विवाद फिर से भड़क उठा और देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना की सूचना मिलते ही नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि तपोश कुमार ने थाने में आवेदन दिया है, जिसकी जांच चल रही है.
The post मलिकपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प, पुलिस तैनात appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0