ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया

Jan 20, 2026 - 00:30
 0  0
ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया

SIR Hearing Notice: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तजमुल हुसैन को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सुनवाई के लिए चुनाव आयोग ने तलब किया है. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 3 बार के विधायक तजमुल हुसैन को नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि 2002 की मतदाता सूची में दर्ज उनके और उनके पिता के नाम में अंतर पाया गया है.

तजमुल हुसैन को 29 जनवरी को 10:30 बजे बुलाया गया

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कपड़ा राज्य मंत्री तजमुल हुसैन से कहा गया है कि वे 29 जनवरी को दिन में 10:30 बजे सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ हियरिंग के लिए पेश हों.

3 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं तृणमूल कांग्रेस के नेता

चुनाव आयोग के नोटिस पर ममता बनर्जी सरकार के मंत्री ने कहा कि यह वही निर्वाचन आयोग है, जिसने उन्हें 3 बार विधानसभा चुनावों का विजेता घोषित किया है. अब वह यह सत्यापित करने की कोशिश कर रहा है कि क्या वह एक जेनविन वोटर हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए एसआईआर – मंत्री

तजमुल हुसैन वर्ष 2006 से वर्ष 2016 के बीच विधायक रहे. वर्ष 2021 में वह तीसरी बार विधायक चुने गये. इसके बाद उन्हें ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. मंत्री ने आरोप लगाया कि लगभग 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर का उद्देश्य बंगाल चुनाव 2026 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें : आसनसोल में SIR पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लोगों के फॉर्म-7 छीनकर फाड़े-जलाये, बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन

यादव समुदाय से हैं तजमुल हुसैन, यूपी में रहता है परिवार

निर्वाचन आयोग के अधिकारी से जब नोटिस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि तजमुल हुसैन के पिता दीदार हुसैन यादव समुदाय से आते हैं. उन्होंने धर्मांतरण कर इस्लाम अपना लिया. हुसैन परिवार का पुश्तैनी घर उत्तर प्रदेश में है, जहां अभी भी उनके परिवार के लोग रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : बंगाल में एसआईआर हियरिंग, फूलों से सजी कार में पहुंचा बीरभूम का कबीर अकबर राणा

नौशाद सिद्दीकी को भी आयोग ने 27 जनवरी को किया तलब

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी को भी 27 जनवरी को जंगीपाड़ा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में एसआईआर हियरिंग के लिए तलब किया गया है. सिद्दीकी पश्चिम बंगाल विधानसभा में इकलौते विधायक हैं, जो न रूलिंग पार्टी से हैं, न ऑपोजीशन से.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में SIR: 1.25 करोड़ वोटर्स के फॉर्म में लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को बड़ा आदेश

नेताजी के वंशज चंद्र कुमार बोस को SIR हियरिंग का नोटिस, TMC ने कहा- ‍BJP की बदले की कार्रवाई?

बंगाल के पूर्व सांसद टूटू बोस और उनके बेटे शृंजय बोस को चुनाव आयोग ने किया तलब, टीएमसी ने बोला हमला

ममता बनर्जी का दावा- बंगाल में एसआईआर ने ले ली 84 जानें, 54 लाख वोटर को नहीं मिला पक्ष रखने का मौका

The post ममता बनर्जी के मंत्री तजमुल हुसैन को चुनाव आयोग का नोटिस, एसआईआर सुनवाई के लिए 29 को बुलाया appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief