बेटे की शादी से पहले सड़क हादसे में पिता की मौत, सड़क जाम

Jan 22, 2026 - 00:30
 0  0
बेटे की शादी से पहले सड़क हादसे में पिता की मौत, सड़क जाम

बरहट . मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर मनुष्घट्टा पुल के समीप बीते मंगलवार देर रात को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नुमर गांव निवासी रंजीत यादव पिता चंद्रिका यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को रंजीत यादव के बेटे का विवाह तय हुआ था और वह अपने मित्र लव कुमार के साथ कपड़े खरीदने के लिए बाइक से पांडो बाजार जा रहे थे. इसी दौरान मनुष्घट्टा पुल के पास लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा व मलयपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर के कारण बाइक असंतुलित हो गयी. सड़क किनारे पेड़ होने के कारण बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. हादसे में रंजीत यादव की मौके पर ही मौत हो जबकि लव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को नुमर चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. परिजन सरकारी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खासकर दरोगा बहाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, एएसआई मनोज कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद यातायात बहाल हुआ.

बेटे की शादी की खुशियां बदलीं मातम में

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के बेटे की शादी बीते मंगलवार को तय हुई थी. घर में खुशी का माहौल था और रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे. इस हादसे से कुछ ही पलों में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी और कह रही थी कि अब घर-परिवार कैसे चलेगा. रंजीत यादव परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह अपने पीछे चार बेटियां एक बेटा व भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. इस दुखद घड़ी में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने अंतिम संस्कार के लिए 5000 की आर्थिक सहायता दी. वहीं पंचायत के मुखिया कबीर ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 की सहायता प्रदान की. इसके अलावा आशा पायल फाउंडेशन के सदस्य देवेंद्र पंडित ने भी 2500 की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम किया था. उन लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया है और यातायात सुचारू कर दिया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलने पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बेटे की शादी से पहले सड़क हादसे में पिता की मौत, सड़क जाम appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief