बारिश व आंधी में टीन के 3 घर उड़े, SH-98 पर जाम

Aug 4, 2025 - 04:30
 0  0
बारिश व आंधी में टीन के 3 घर उड़े, SH-98 पर जाम
डंडखोरा | कटिहार-सोनैली एस एच-98 पर बोरनी से लगभग 100 मीटर दूर रविवार शाम करीब 6:30 बजे तेज आंधी और बारिश के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टिन से बने तीन घर तेज हवा की चपेट में आकर सड़क पर आ गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी समय एक टेंपो गुजर रही थी, जो किसी तरह बच गई। पीछे से आ रहे बाइक सवार ने संतुलन संभालते हुए खुद को सड़क किनारे कर लिया। घर सड़क पर पूरी तरह बिखर जाने से दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सोनैली की ओर जाने वाले बाइक, टोटो और ट्रकों के साथ-साथ कटिहार की ओर आने वाली टेंपो, डंपर और हाइवा की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर डंडखोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व गृहस्वामियों की मदद से जेसीबी की सहायता से सड़क से मलबा हटवाया गया। करीब डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News