बंगाल में एसआईआर के लिए 12 स्पेशल ऑब्जर्वर, जानें किस जिले की किसको मिली जिम्मेदारी

Jan 21, 2026 - 06:30
 0  0
बंगाल में एसआईआर के लिए 12 स्पेशल ऑब्जर्वर, जानें किस जिले की किसको मिली जिम्मेदारी

SIR Bengal: निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की मॉनिटरिंग के लिए 12 सीनियर सेंट्रल ऑफिसर्स को स्पेशल रिटर्निंग ऑफिसर (एसआरओ) नियुक्त किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वर तय करेंगे कि एसआईआर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार ही हो.

गृह मंत्रालय के गया प्रसाद को मुर्शिदाबाद की जिम्मेदारी

गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी गया प्रसाद को मुर्शिदाबाद जिले का एसआरओ नियुक्त किया गया है. फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेश देवल को पश्चिम मेदिनीपुर की जिम्मेदारी दी गयी है. सरकारी ई-मार्केटप्लेस की एडीशनल सीईओ निष्ठा उपाध्याय को पहले कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ बंगाल) के ऑफिस में डेप्यूट किया जायेगा. बाद में उनको डिस्ट्रिक्ट अलॉट किया जायेगा.

वेंकटेशपति एस बने बीरभूम के एसआरओ

पोर्ट और वाटर ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी वेंकटेशपति एस को बीरभूम, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी वी किरण गोपाल को उत्तर दिनाजपुर, इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी शशांक मिश्रा को पश्चिम बर्धमान, फूड एंड सप्लाई मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी रवि शंकर और गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रसन्ना आर को उत्तर 24 परगना जिले का एसआरओ बनाया गया है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नेशनल मेडिकल कमीशन के लैंगर दक्षिण दिनाजपुर में अपॉइंट

नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) के सचिव राघव लैंगर को दक्षिण दिनाजपुर, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग के ज्वाइंट सेक्रेटरी पी बाला किरण को नदिया जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. माय जीओवी के सीईओ नंद कुमारम को हुगली जिले का एसआरओ नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव हर्ष मंगला को पूर्व मेदिनीपुर जिले की जिम्मेदारी दी गयी है.

एसआईआर की एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी मेंटेन करेंगे एसआरओ

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर की निगरानी के लिए पहले ही अलग-अलग लेवल पर ऑब्जर्वर्स (पर्यवेक्षकों) की नियुक्ति कर दी थी. ये पर्यवेक्षक जमीनी स्तर पर इस प्रक्रिया के क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे, ताकि एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और इलेक्शन कमीशन के इंस्ट्रक्शंस का पालन सुनिश्चित हो सके.

इसे भी पढ़ें

मुर्शिदाबाद के जलंगी में एक की मौत, परिवार ने कहा- एसआईआर के नोटिस से तनाव में थे अक्षत अली मंडल

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सेना को ऑब्जेक्शन, गवर्नर से की शिकायत

एसआईआर के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़कर सीईओ बंगाल के ऑफिस की ओर बढ़े कार्यकर्ता

SIR सुनवाई के लिए कोलकाता में पेश हुए इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद शमी, बोले- एसआईआर से किसी को नुकसान नहीं

The post बंगाल में एसआईआर के लिए 12 स्पेशल ऑब्जर्वर, जानें किस जिले की किसको मिली जिम्मेदारी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief