प्रखंडस्तरीय ग्रामसभा मंच की बैठक
बानो. बानो पंचायत सचिवालय के सभागार में प्रखंडस्तरीय ग्रामसभा मंच की बैठक बिलकन बगरैला की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड सचिव मनीष हेमरोम किया. बैठक में बानो प्रखंड की कुल 30 ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मुख्य रूप से जिला ग्राम सभा मंच सिमडेगा के अध्यक्ष समर्पण सुरीन, ग्राम सभा मंच ठेठईटांगर के अध्यक्ष सिप्रियन समद, जिला ग्राम सभा मंच के कोषाध्यक्ष सुबरदानी लुगून, जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना व उकौली पंचायत की मुखिया कृपा हेमरोम मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के गठन पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा. साथ ही बैंक खाता भी खोला जायेगा. ग्रामसभा के संवैधानिक अधिकार, पेसा कानून 1996 एवं प्रस्तावित नियमावली 2025 पर विस्तार से चर्चा हुई. जिला ग्राम सभा मंच अध्यक्ष समर्पण सुरीन ने कहा कि पेसा कानून आदिवासी क्षेत्रों के लिए स्वशासन की नींव है. इसके प्रभावी क्रियान्वयन से ग्राम सभाएं जल, जंगल व जमीन से जुड़े फैसलों में निर्णायक भूमिका निभा सकेंगी. बैठक में तय हुआ कि सभी 30 ग्राम सभाओं में चरणबद्ध तरीके से ग्राम सभा की बैठकें कर समिति का गठन किया जायेगा. साथ ही पेसा कानून की जानकारी देते हुए ग्रामसभा के अधिकारों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रखंडस्तरीय ग्रामसभा मंच की बैठक appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0