पलामू में गणतंत्र दिवस का मना जश्न, पुलिस स्टेडियम में लहराया तिरंगा, बोले वित्त मंत्री- संविधान हमारी विरासत

Jan 27, 2026 - 00:30
 0  0
पलामू में गणतंत्र दिवस का मना जश्न, पुलिस स्टेडियम में लहराया तिरंगा, बोले वित्त मंत्री- संविधान हमारी विरासत

Palamu Republic Day, पलामू, (चंद्रशेखर सिंह): पलामू जिले में राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और झंडे को सलामी दी गयी. देशभक्ति गीत बजने से पूरा माहौल बन गया. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित पुलिस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. इस अवसर पर सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. इससे पूर्व वित्त मंत्री ने विभिन्न दस्ते की परेड का निरीक्षण किया.

संविधान की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी : वित्त मंत्री

समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को नमन किया. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और संविधान हमारे पूर्वजों की अमूल्य विरासत है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देश की शासन व्यवस्था संविधान के प्रावधानों के अनुरूप ही संचालित हो रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि गणतंत्र युक्त स्वतंत्रता केवल राजनीतिक आजादी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के सर्वांगीण विकास और आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा का भी दायित्व तय करती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और विकास की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है. जब तक आम लोगों को सहज रूप से बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी, तब तक गणतंत्र अधूरा रहेगा.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर पुलिस का सम्मान, सरायकेला में 23 जांबाजों को मिला प्रशस्ति पत्र, चौका थाना की टीम छाई

धर्म और राजनीति पर गंभीर चिंतन जरूरी : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने धर्म और राजनीति के संबंध पर भी विचार रखते हुए कहा कि राजनीति में धर्म का स्थान होना गलत नहीं है, लेकिन धर्म के आधार पर राजनीति करना उचित नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड का सर्वांगीण विकास और नागरिकों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार योजनाबद्ध तरीके से इस दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद झारखंड को विरासत में मिला था. पिछले 25 वर्षों में इस पर काफी हद तक अंकुश लगा है, हालांकि यह पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. राज्य का समग्र विकास होने से ही सभी समस्याओं का समाधान संभव है.

झांकियों ने खींचा लोगों का ध्यान, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा संदेशपरक और आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिसे लोगों ने खूब सराहा. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे.

Also Read: कैरव गांधी अपहरण मामला: सब्र का बांध टूटा, 3 फरवरी को सड़क पर उतरेगी जमशेदपुर की जनता

The post पलामू में गणतंत्र दिवस का मना जश्न, पुलिस स्टेडियम में लहराया तिरंगा, बोले वित्त मंत्री- संविधान हमारी विरासत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief