नवीनगर में करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक अन्य झुलसा
नवीनगर. नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड छह शंकरपुर में बिजली के करेंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी बलिराम राम के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. वैसे इस घटना में गांव के ही करधनी भुइंया के 25 वर्षीय पुत्र कन्हाई भुइंया भी झुलस गये हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरुद्ध आक्रोश जताया और कहा कि जर्जर पोल व तार से हर वक्त जान-माल के नुकसान होने की स्थिति बनी रहती है. इधर, जानकारी मिली कि संजय राम और कन्हाई तोल ग्राम पंचायत के बारा गांव स्थित एक मकान में ठेकेदार प्रमोद यादव की देखरेख में मजदूरी कर रहे थे. सरिया उठाने के दौरान करेंट वाले तार की चपेट में आ गये. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मगध अस्पताल में भर्ती कराया गया. संजय राम को चिकित्सक डॉ विनोद कुमार द्वारा जमुहार अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, परिजनों द्वारा शव को रेफरल अस्पताल लाया जहां से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली कि बिजली करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी है. आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को टीम घटनास्थल पर पहुंची. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
The post नवीनगर में करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक अन्य झुलसा appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0