तीन लाख नगद व सात लाख का किराना सामान, कपड़ा जलकर राख

Jan 21, 2026 - 18:30
 0  0
तीन लाख नगद व सात लाख का किराना सामान, कपड़ा जलकर राख

बिजली के शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान व घर में लगी आग

सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के सराही वार्ड 39 में मंगलवार की देर रात्रि लगभग दो बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 10 लाख रुपये की क्षति हुई है. आग किराना दुकान एवं एक घर में लगी. जिसमें लगभग 10 लाख का सामान व नगद जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. तत्काल अग्निशमन विभाग के सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद अंबुज ने बताया कि वे भाड़े के मकान में किराना दुकान चलाते हैं. वहीं दुकान के पीछे आवास में सपरिवार रहते भी थे. मंगलवार की देर रात्रि अचानक दुकान में आग लग गयी. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन तबतक दुकान का सभी समान, रैक, काउंटर, फ्रिज सहित नगद राशि भी जल गयी. उन्होंने कहा कि दुकान के पीछे उनके आवास का एक कमरा में भी आग पकड़ लेने से कपड़ा, बिछावन के साथ ही नगद रुपये भी जल गया. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा डेढ़ लाख रुपये नगद एवं घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये कुल लगभग तीन लाख रुपये नगद जलकर राख हो गया. साथ ही लगभग सात लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. इस बाबत पीड़ित ने सदर थाना व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है. अग्निशमन दल में प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, प्रधान अग्निक अशोक कुमार, अग्निक चालक विनीत कुमार, अग्निक चालक राजेश रंजन, राम कुमार, मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post तीन लाख नगद व सात लाख का किराना सामान, कपड़ा जलकर राख appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief