ज्वेलरी चोरी के आरोप में निर्दोष युवकों की पुलिस पिटाई से फूटा जनाक्रोश

Jan 25, 2026 - 06:30
 0  0
ज्वेलरी चोरी के आरोप में निर्दोष युवकों की पुलिस पिटाई से फूटा जनाक्रोश

ग्रामीणों ने ज्वेलरी दुकानदार के घर को घेरा, पुलिस से भी भिड़े. विधायक व पूर्व विधायक पहुंचे, एसडीपीओ से कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण. भुरकुंडा. सौंदा डी की दो ज्वेलरी दुकान में 15 जनवरी की रात 18 लाख की हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा दो युवकों की पिटाई से जयनगर के ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीण शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में सौंदा डी पहुंचे और ज्वेलरी दुकान के मालिक का घर घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि दुकान मालिक के इशारे पर ही पुलिस ने दोनों युवकों की पिटाई की है. हमलोग भी दुकान मालिक को नहीं छोड़ेंगे. सूचना पर सौंदा डी पहुंची भुरकुंडा पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेर लिया. नौबत नोकझोंक तक पहुंच गयी. बात बढ़ती तब तक सर्किल के सभी थानों भदानीनगर, बासल, पतरातू, बरकाकाना की पुलिस भी पहुंच गयी. स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र होते जा रहे थे. मौके पर एसपी को बुलाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौरव गोस्वामी भी पहुंचे. एसडीपीओ ने कार्रवाई के लिए ग्रामीणों से लिया आवेदन : ग्रामीणों के समर्थन में विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से ग्रामीणों के सामने उनकी वार्ता हुई. एसडीपीओ ने ग्रामीणों से कार्रवाई के लिए आवेदन लिया. इसमें पिटाई करने वाली भुरकुंडा पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करने, घायल युवकों के इलाज का पूरा खर्च देने, दोनों के स्वस्थ होने तक जीविकोपार्जन के लिए क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी. विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पुलिस को जांच के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए थी. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने एसपी से बात कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस की ओर से दोनों युवकों का इलाज कराने व मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. आंदोलन में जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, इमरान अंसारी, जैनुल, जमशेद अंसारी, रिजवाना परवीन, आशिया परवीन, अफसाना खातून, जमीलुन खातून, मुनेजा खातून, सजीरा खातून, हसीना बानो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post ज्वेलरी चोरी के आरोप में निर्दोष युवकों की पुलिस पिटाई से फूटा जनाक्रोश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief