जिले के होटलों में छापेमारी, आगंतुक पंजी की जांच
एसआइ परीक्षा, गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर चलाया गया अभियान प्रतिनिधि, भभुआ सदर. पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा, आगामी सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस ने मंगलवार की देर रात जिले के विभिन्न होटलों का औचक निरीक्षण और छापेमारी की. चेकिंग के दौरान होटल संचालकों को आगंतुक पंजी में की गयी प्रविष्टियों व अन्य आवश्यक जांच कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये. इस छापेमारी के दौरान होटलों की आगंतुक पंजी सहित होटलों के कमरों में मिले लोगों से पूछताछ की गयी. उनकी पहचान संबंधित डॉक्यूमेंट की भी जांच की गयी. इस बाबत एसडीपीओ भभुआ मनोरंजन भारती ने बताया कि जांच के क्रम में होटलों के संचालकों और मैनेजरों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से होटल रूम बुक करने से पहले उसकी जांच कर लें और उनके पहचान पत्रों का भी सही से मिलान कर लें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध इधर-उधर घूमते दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखें. होटल संचालकों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में बगैर वैध पहचान के होटलों में किसी को कमरा नहीं देना है. इस जांच के क्रम में अगर पकड़े जाते हैं, तो वैसे होटल संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर के होटलों में एसडीपीओ के औचक निरीक्षण के दौरान नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिले के होटलों में छापेमारी, आगंतुक पंजी की जांच appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0