चुनाव से पहले बंगाल में फिर रेड, हजार करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

Jan 29, 2026 - 12:30
 0  0
चुनाव से पहले बंगाल में फिर रेड, हजार करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

CBI Raid in Bengal: कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को कोलकाता के टेंगरा स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय में सीबीआई ने छापेमारी की. इस कंपनी का संबंध कनोड़िया फाउंडेशन से बताया जा रहा है. जिस बहुमंजिला इमारत में यह कार्यालय स्थित है, वह भी कनोड़िया समूह की कंपनी श्रेई फाउंडेशन के नाम पर है. इसके साथ ही सीबीआई की एक अन्य टीम तिलजला थाना क्षेत्र के तपसिया इलाके में स्थित कंपनी के एक और कार्यालय में तलाशी लेने पहुंची. यह कार्रवाई करीब एक हजार करोड़ रुपये के कथित वित्तीय घोटाले की जांच के सिलसिले में की जा रही है.

हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही जांच

हजारों करोड़ रुपये के वित्तीय धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में सीबीआई की रेड सुबह 7 बजे दक्षिण कोलकाता में चल रही है. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने सबसे पहले अलीपुर के न्यू रोड स्थित एक व्यवसायी के घर और कार्यालय पर छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद वे अलीपुर के ही एक अन्य घर में गए. तलाशी जारी है. कोलकाता में कई अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान जारी है. सीबीआई अधिकारियों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकलकर न्यू रोड स्थित एस कनोड़िया के कार्यालय और बाद में अलीपुर एवेन्यू स्थित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की. सीबीआई श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से निवेश योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है.

पहले 730 करोड़ की सामने आयी थी गड़बड़ी

शुरुआत में यह घोटाला केवल 730 करोड़ का था, लेकिन बाद में 260 करोड़ रुपये और जुड़ गया. कुल मिलाकर, लगभग 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं. इस मामले में दो व्यापारियों, दो संगठनों और एक अज्ञात सरकारी कर्मचारी के नाम शामिल हैं. आईपीसी की धारा 120(बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बार सीबीआई ने आरोपी कारोबारी के घर पर छापा मारा. जांच के सिलसिले में जांचकर्ता सबसे पहले अलीपुर के न्यू रोड स्थित एक आवास पर गए. आरोपी कारोबारी के वहां न मिलने पर वे अलीपुर एवेन्यू स्थित एक घर में गए.

Also Read: अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म

The post चुनाव से पहले बंगाल में फिर रेड, हजार करोड़ के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief