गयाजी में धान कारोबारी के ठिकानों पर रेड:दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम; राजेश गुप्ता कर्नाटक-केरल तक करते चावल की सप्लाई

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
गयाजी में धान कारोबारी के ठिकानों पर रेड:दस्तावेजों की जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम; राजेश गुप्ता कर्नाटक-केरल तक करते चावल की सप्लाई
गयाजी के धान और चावल कारोबार से जुड़े बड़े नाम राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई उनके आवास और राइस मिल पर एक साथ की गई। आयकर विभाग के साथ सीआईएसएफ की टुकड़ी भी मौजूद रही। सीआईएसएफ के जवान घर व राइस मिल के आसपास किसी की आवाजाही नहीं करने दे रहे हैं। दस्तावेज की जांच में जुटी टीम राजेश गुप्ता का एक आवास कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम इलाके में है, जबकि दूसरा घर और राइस मिल मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मी टोला में स्थित है। आयकर विभाग की टीम दोनों ही स्थानों पर दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी रही। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई बाहर से आई टीम की ओर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि पटना से आयकर विभाग की विशेष टीम गयाजी पहुंची है, जबकि स्थानीय प्रमंडलीय टीम को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। स्थानीय अधिकारी इस पूरे मामले में जानकारी नहीं दे रहे हैं। उड़ीसा-केरल तक करते सप्लाई राजेश गुप्ता शहर के बड़े धान–चावल कारोबारियों में गिने जाते हैं। धान के सीजन में वे किसानों से बड़े पैमाने पर खरीद करते हैं और उड़ीसा, केरल, कर्नाटक सहित कई राज्यों में धान और चावल की सप्लाई करते हैं। सीजन के दौरान कई रैक दूसरे राज्यों के लिए भेजे जाते हैं। खुद की राइस मिल में धान की मिलिंग कर चावल तैयार किया जाता है, जिसे फिर बाजार में उतारा जाता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फिलहाल इसे छापेमारी नहीं, बल्कि सर्वे की कार्रवाई बताया जा रहा है। टीम घर और मिल से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है और जरूरी दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं। आयकर विभाग का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा। फिलहाल कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छापेमारी के दौरान राजेश गुप्ता घर मे ही बताए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News