खेल क्लबों को किया जायेगा क्रियाशील
स्पोर्ट्स क्लबों को सक्रिय करने को लेकर जिला खेल पदाधिकारी ने की बैठक
सहरसा. जिले के सभी पंचायत एवं नगर पंचायत में गठित खेल क्लबों को सक्रिय करने के लिए बुधवार को डीआरडीए निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के सचिव द्वारा खेल क्लबों को क्रियाशील बनाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है. इन निर्देशों के तहत प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार खेल क्लबों के चयनित पदधारकों, जिनमें अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हैं को सक्रिय किया जाना है. जिला खेल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 135 ग्राम पंचायतें एवं चार नगर पंचायतें हैं. इन सभी में खेल क्लबों के संचालन के लिए पदधारकों का चुनाव किया जा चुका है. खेल क्लबों को क्रियाशील बनाने के कार्य को राज्य के सात निश्चय थ्री कार्यक्रम में शामिल किया गया है. चयनित पद धारकों के साथ विचार-विमर्श कर एक समेकित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाना है. विभाग द्वारा इस प्रतिवेदन पर विमर्श किया जाएगा। इसमें प्रोत्साहन दिये जाने वाले खेल विधाओं एवं स्पोर्ट्स क्लबों के कार्यशील होने के तरीकों पर संयुक्त सुझाव शामिल होंगे. उन्होंने सात निश्चय थ्री में खेल को शामिल किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि यह सहरसा जिले में खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. बैठक में जिला के कुछ शारीरिक शिक्षक तुषार कात्यायन, शनि सिंह, प्रमोद कुमार झा, रविंद्र कुमार रवि सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post खेल क्लबों को किया जायेगा क्रियाशील appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0