कारोबारी-ब्लॉगर सूरज बिहारी की लग्जरी लाइफ:2.5Cr की डिफेंडर कार, 22 लाख की पिस्टल रखते थे; 15 करोड़ टर्नओवर, इंस्टा पर पोस्ट के लिए मर्डर
पूर्णिया में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद में जाने-माने कारोबारी और फेमस ब्लॉगर सूरज बिहारी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या दी गई। बदमाशों ने उन्हें पीछे से 3 गोलियां मारी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 28 साल के सूरज वीडियोग्राफी और ब्लॉगिंग के शौकीन थे। इसके साथ ही उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल थी। वो 2.5Cr की डिफेंडर कार से चलते थे। 22 लाख की पिस्टल रखते थे। उनके पीछे 2 से 3 बंदूकधारी गार्ड चलते थे, जिसपर वो करीब 1 लाख रुपए खर्च करते थे। बचपन से ही सूरज बिहारी को बिजनेस में काफी रुचि थी। इस कारण वो अपने पिता जवाहर यादव के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे। 20 साल की उम्र में वे बिजनेस में रम गए और पिता के बिजनेस को काफी आगे बढ़ाया। इससे शहर में इस वक्त उनके मक्के के 18 गोदाम और बिल्डिंग मैटेरियल का करोड़ों का बिजनेस है। साथ ही सूरज ने रियल एस्टेट में निवेश किया, जिससे उनका टर्नओवर करीब 15 करोड़ के आसपास था। सूरज बिहारी की ये दो तस्वीरें देखिए कार और बाइक्स के शौकीन थे सूरज सूरज के पास ढाई करोड़ की डिफेंडर कार के अलावा 20 लाख की स्कॉर्पियो और ढाई लाख की बाइक थी। वे शूटिंग के भी काफी शौकीन थे। उनके कई दोस्त ये मानते हैं कि वो हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल मेंटेन करते थे। उन्हें घूमने और दोस्तों के साथ रेस्टूरेंट में मस्ती करना पसंद था। दोस्त बताते हैं कि बेहद कम उम्र में सूरज ने अपनी मेहनत से बिजनेस को बढ़ाया और खूब दौलत कमाई। उन्हें शोहरत की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने ब्लॉगिंग को चुना। वे औसतन हर दो तीन दिन पर सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते रहते थे। उनकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल, लाइफ स्टाइल देखकर काफी तेजी से उनके फॉलोअर बढ़े। साल भर पहले ही वे इसमें एक्टिव हुए। इंस्टाग्राम पर उसके 20.2k फॉलोअर, जबकि फेसबुक पर उनके 11k से अधिक फॉलोअर बने। इंस्टा पर लड़की की फोटो शेयर करने पर हत्या 3 साल पहले ही सूरज बिहारी की शादी हुई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है। सूरज बिहारी तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उदय यादव सबसे छोटे भाई हैं। इंस्टाग्राम पर उदय के दोस्त सूरज शर्मा की ओर से एक लड़की की फोटो शेयर करने पर विवाद बढ़ा था। दरअसल, लड़की के बॉयफ्रेंड स्नेहिल झा ने पहले फोटो शेयर करने वाले सूरज शर्मा से फिर उदय यादव से झगड़ा किया। झगड़े को लेकर समझौता करने पहुंचे सूरज बिहारी की हत्या कर दी गई। 27 जनवरी की सुबह कारोबारी और फेमस ब्लॉगर सूरज बिहारी अपने छोटे भाई उदय यादव के साथ हुई मारपीट के बाद भाई के दोस्त सूरज शर्मा के साथ मरंगा वसंत विहार फन सिटी पार्क के पास पहुंचे थे। वे समझौता कराते कि इससे पहले ही लड़की के बॉयफ्रेंड स्नेहिल झा की ओर से आए ब्रजेश सिंह ने सूरज बिहारी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ब्रजेश ने कमर में छिपाकर रखी गई पिस्टल और थ्रीनॉट निकाली और ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की। सूरज को 3 गोलियां लगी पहली गोली सूरज के चेस्ट, दूसरी गोली पेट और तीसरी गोली बाएं बाह में लगी, जिसके बाद खून से लथपथ सूरज बिहारी जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की तरतराहट के बीच गार्ड और फुफेरा भाई बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागे। वारदात को अंजाम देने के लिए ब्रजेश अपने भाई नंदू सिंह और स्मैक से जुड़े गिरोह के 20 से 25 गुर्गों के साथ पहुंचा था। 48 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी बाहर सूरज बिहारी की हत्या को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले से जुड़े तीन मुख्य आरोपी स्नेहिल झा, ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह की तस्वीर सामने आई है। बुधवार को मृतक सूरज बिहारी के परिजनों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई। आरोपियों की धर पकड़ के लिए 3 स्पेशल टीम बनी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया, 'पुलिस की अब तक की तफ्तीश में कई अहम चीजें सामने आई है। ये पूरा मामला एक लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने से जुड़ा है। जिसे लेकर विवाद बढ़ा और ये घटना घटी। आरोपियों की धर पकड़ के लिए तीन स्पेशल टीम तैयार की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।' सूरज के पिता से तेजस्वी यादव ने फोन पर बातचीत की कारोबारी सूरज बिहारी के पिता जवाहर यादव से तेजस्वी यादव ने फोन पर बातचीत की। उनकी बात राजद जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने उनके घर पहुंचकर कराई। फोन पर तेजस्वी यादव ने कारोबारी के पिता को सांत्वना दी। उनका ढांढस बंधाते हुए कहा, 'अगर न्याय नहीं मिला तो इस मामले को वे विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाएंगे।' वहीं, कारोबारी हत्याकांड को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, 'पूरे मामले की विस्तृत जांच चल रही है। अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है। कानून के राज में उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।'
-------------- इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… पूर्णिया में कारोबारी की गोली मारकर हत्या:गाड़ी से उतरते ही बरसाईं गोलियां, 3 बुलेट्स लगी, बचाने दौड़े गार्ड और भाई पर भी फायरिंग पूर्णिया में बदमाशों ने मंगलवार को कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की रूप में हुई है। वे शहर के सबसे बड़े मक्का गोदाम के मालिक थे। सूरज हमेशा बंदूकधारी गार्ड के साथ चलते थे। जिस वक्त गोली मारी गई उस वक्त भी उनके साथ गार्ड मौजूद था। पूरी खबर पढ़ें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0