कांवरिया पथ पर उमड़ी डाक कांवरियों की भीड़:मुंगेर में पुलिस जवानों ने लगाया सेवा शिविर, फलों और पानी का किया वितरण
सावन के अंतिम रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए डाक कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।कच्ची कांवरिया पथ पर श्रद्धालु गंगाजल के कलश उठाए बाबाधाम की ओर लगातार बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में छत्रहार मोड़ पर निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में सेब, केला, फ्रूटी और पानी की बोतलों का वितरण किया गया, जिससे कांवरियों को यात्रा के दौरान राहत मिली। थानाध्यक्ष बोले- सेवा से मिटता है भेदभाव थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि “सेवा भाव से ही आपसी भेदभाव मिटते हैं। यह मानवता और आस्था दोनों का प्रतीक है।पहली बार सेवा करने का अवसर मिला है, इसे अपना सौभाग्य मानता हूं। जब तक रहूंगा, हर वर्ष सेवा शिविर लगाऊंगा।” 18-24 घंटे में पूरी होती है 105 किमी की यात्रा डाक कांवरिया 105 किलोमीटर लंबी दूरी को महज 18 से 24 घंटे में बिना रुके तय करते हैं।इनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई स्थानों पर सेवा शिविर लगाए जाते हैं। पाटम के संजय यादव ने भी बांटे फल और शरबत मधुबनी पुलिस के दरोगा और पाटम निवासी संजय प्रसाद यादव, जो शहीद चौक पर तैनात हैं, उन्होंने भी शिविर में सेवा दी।उन्होंने बताया कि “पिछले 10 वर्षों से इस पथ पर कांवरियों की सेवा कर रहा हूं। यह मेरी श्रद्धा और सेवा दोनों का जरिया है।” कई पुलिसकर्मी जुटे रहे सेवा में शिविर में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, एसआई अनिल सिंह,प्रशिक्षु दरोगा चंद्रशेखर मिश्रा, एएसआई किरण देवी, पीटीसी गगन पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी भी सेवा में जुटे रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0