औरंगाबाद में NPGCL प्लांट में लगी आग; VIDEO:4 घंटे में पाया काबू, कूलिंग टावर मेंटेनेंस के दौरान लगी आग; 5Km दूर तक दिखा धुआं

Dec 19, 2025 - 19:30
 0  0
औरंगाबाद में NPGCL प्लांट में लगी आग; VIDEO:4 घंटे में पाया काबू, कूलिंग टावर मेंटेनेंस के दौरान लगी आग; 5Km दूर तक दिखा धुआं
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत अंकोरहा स्थित एनपीजीसीएल (नबीनगर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड) प्लांट में सोमवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की घटना शाम करीब 4 बजे के बाद की बताई जा रही है। कूलिंग टावर से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिसे देख प्लांट परिसर में काम कर रहे कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान कूलिंग टावर में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आ पाएगी। आग की 2 तस्वीरें देखिए... दमकल की 4 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू आग की सूचना मिलते ही प्लांट प्रबंधन ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर दमकल की चार से पांच गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब तीन से चार घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कूलिंग टावर में आग फैलने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा कारणों से प्लांट के आसपास मौजूद लोगों को दूर किया गया। सूत्रों के मुताबिक कूलिंग टावर पहले से ही तकनीकी रूप से खराब बताया जा रहा था और ओवर वायरिंग की स्थिति में था। मेंटेनेंस के दौरान ही किसी तकनीकी खामी के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की लपटें निकलते ही प्लांट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल के आसपास जमा हो गए, हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित रखा। प्लांट में काम कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान को टाला जा सका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। प्लांट में कार्यरत सभी कर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं, प्लांट प्रबंधन की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम कूलिंग टावर की स्थिति और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News