अग्निवीर जवान की ट्रेन से गिरकर मौत:दानापुर आर्मी कैंटीन जा रहा था, आरा स्टेशन के पास हुआ हादसा

Aug 2, 2025 - 08:30
 0  0
अग्निवीर जवान की ट्रेन से गिरकर मौत:दानापुर आर्मी कैंटीन जा रहा था, आरा स्टेशन के पास हुआ हादसा
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा व कुल्हड़िया स्टेशन के बीच अप लाइन पर शुक्रवार को एक हादसा हुआ। इसमें अग्निवीर आर्मी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। मृतक जवान की पहचान भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव चंचल टोला निवासी मोहन यादव के 20 साल के बेटे अभिजीत कुमार के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर सेवारत था और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पोस्टेड था। परिजनों के अनुसार अभिजीत 26 जुलाई को छुट्टी लेकर जम्मू-कश्मीर से निकला था और 27 जुलाई की रात अपने गांव पहुंचा था। शुक्रवार की सुबह वह घर से यह कहकर निकला कि वह दानापुर आर्मी कैंटीन जा रहा है, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। देर शाम को स्थानीय ग्रामीणों और रेल पुलिस की ओर से घटना की सूचना परिजनों को दी गई। भारतीय सेना को 3 साल पहले किया था ज्वाइन परिजन तुरंत आरा रेल थाना पहुंचे। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। जवान के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अभिजीत परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसके परिवार में मां शोभा देवी, पत्नी पूजा कुमारी, छोटा भाई नीरज कुमार और बहन रिंकू कुमारी हैं। अभिजीत ने साल 2022 में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना ज्वाइन की थी। चंद महीनों पहले ही उसकी शादी हुई थी। रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में भी अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News