अंश-अंशिका की सुरक्षित वापसी के बाद भावुक पल, माता-पिता ने BJP महानगर अध्यक्ष वरुण साहू से मिलकर कहा धन्यवाद
Ansh Anshika Case, रांची: रांची से एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. लापता रहे अंश और अंशिका की सुरक्षित बरामदगी के बाद उनके माता-पिता उन लोगों का शुक्रिया अदा करने पहुंचे, जिन्होंने बच्चों को ढूंढने की मुहिम में हरसंभव सहयोग किया था. इसी क्रम में अंश और अंशिका के माता-पिता शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के आवास पहुंचे और बच्चों की तलाश में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उनका आभार जताया. इस दौरान माता-पिता की आंखें नम दिखीं. वहीं, लापता हुए अंश और अंशिका भी उनके साथ मौजूद रहे. बच्चों की सुरक्षित वापसी के बाद यह मुलाकात बेहद भावुक रही. माता-पिता ने कहा कि जब पूरा परिवार अनिश्चितता और चिंता के दौर से गुजर रहा था, तब वरुण साहू सहित कई लोगों ने न सिर्फ सहयोग किया, बल्कि हौसला भी बढ़ाया.
पूरे झारखंड में बना था चर्चा का विषय
अंश और अंशिका के लापता होने के बाद मामला पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गया था. राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास किये और दुआएं मांगीं. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक, हर स्तर पर बच्चों को ढूंढने की अपील की जा रही थी.
Also Read: सड़क हादसों पर प्रशासन सख्त, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइकर्स सावधान; कड़ाई से होगी कार्रवाई
सुरक्षित वापसी सबसे बड़ी राहत : वरुण साहू
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि बच्चों की सुरक्षित वापसी सबसे बड़ी राहत है. उन्होंने कहा कि संकट के समय समाज और जनप्रतिनिधियों का साथ परिवार को संबल देता है और यही सामूहिक प्रयास की ताकत है. अंश और अंशिका की सुरक्षित वापसी के बाद हुई यह मुलाकात न सिर्फ आभार व्यक्त करने का अवसर बनी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गई कि मुश्किल समय में एकजुटता और मानवीय संवेदना कितनी जरूरी होती है.
Also Read: हजारों महिलाओं के मंगल कलश से भक्तिमय हुआ जामताड़ा, मां चंचला महोत्सव का हुआ आगाज
The post अंश-अंशिका की सुरक्षित वापसी के बाद भावुक पल, माता-पिता ने BJP महानगर अध्यक्ष वरुण साहू से मिलकर कहा धन्यवाद appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0