VIDEO: खेसारी लाल यादव ने भरी हुंकार! छपरा की भीड़ देख हुए भावुक, युवाओं से कर दी 'ये' बड़ी अपील!

Oct 22, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: खेसारी लाल यादव ने भरी हुंकार! छपरा की भीड़ देख हुए भावुक, युवाओं से कर दी 'ये' बड़ी अपील!
संतोष गुप्ता/छपरा. भोजपुरी स्टार से नेता बने खेसारी लाल यादव ने छपरा में बुधवार को जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया. जैसे ही वे शहर पहुंचे, उन्हें देखने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क किनारे और छतों पर खड़े लोगों ने “खेसारी लाल यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए. भीड़ देखकर खुद खेसारी भी भावुक नजर आए और मंच से बोले- “बस एक मौका दो, आपकी सूरत और किस्मत दोनों बदल देंगे.”खेसारी लाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष से सब कुछ पाया है, इसलिए जनता की तकलीफ को बखूबी समझते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि इस बार राजनीति में बदलाव लाने के लिए नए चेहरों पर भरोसा जताएं. भोजपुरी सुपरस्टार ने जनता से कहा कि वे सिर्फ वादे नहीं, काम और ईमानदारी की राजनीति में विश्वास रखते हैं. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने शिक्षा, रोजगार और गांव के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. खेसारी लाल के इस रोड शो में युवाओं की जबरदस्त भागीदारी रही. कई जगह लोगों ने उन पर फूल बरसाए और सेल्फी लेने की होड़ लग गई. उनके समर्थकों का कहना है कि इस बार छपरा में खेसारी का जलवा साफ दिख रहा है, और चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News