वह डॉन जिसकी खूबसूरत बेटी अब मांग रही 'भीख', कभी पिता की मुंबई में थी हुकूमत

Dec 14, 2025 - 03:30
 0  0
वह डॉन जिसकी खूबसूरत बेटी अब मांग रही 'भीख', कभी पिता की मुंबई में थी हुकूमत
Mumbai Don Daughter Story: 70-80 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की तूती बोला करता था. हाजी मस्तान के इशारे पर राजनेता और फिल्मी कलाकार नाचा करते थे. हाजी मस्तान 60 के दशक में मुंबई पहुंचा और डॉकयार्ड व जहाजरानी के काम से जुड़ते हुए तस्करी की दुनिया तक पहुंच गया. उस दौर में सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स और महंगी वस्तुओं की तस्करी बंबई के अंडरवर्ल्ड की जान थी. माना जाता है कि उसकी कमाई ‘हिंसा’ नहीं, बल्कि ‘स्मगलिंग’ से होती थी. हाजी मस्तान की जिंदगी का एक दिलचस्प पहलू उसका बॉलीवुड कनेक्शन और एक पॉलिटिकल पार्टी बनाना था. अब उसी की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा सरकार से रहम की 'भीख' मांग रही है. पढ़ें हाजी मस्तान मर्जा के किस्से.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News