बिहार के विकास के लिए मतदान करने का किया आह्वान:छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, संग्रहालय में धरोहरों को देखा

Oct 19, 2025 - 04:30
 0  0
बिहार के विकास के लिए मतदान करने का किया आह्वान:छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, संग्रहालय में धरोहरों को देखा
भास्कर न्यूज |बड़हिया शनिवार को लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने शिक्षकों के संग लखीसराय संग्रहालय एवं इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए बैनर व पेंटिंग के साथ छात्रों ने विद्यालय के पोशक क्षेत्र में "आपका मत आपका भविष्य", "पहले मतदान फिर जलपान"आदि जागरूकता नारों के साथ 6 नवंबर को देश एवं बिहार के विकास के लिए मतदान करने का आह्वान अभिभावकों से किया। इसके बाद शिक्षकों के साथ 25 छात्र-छात्राओं के दल ने लखीसराय संग्रहालय एवं अशोक धाम के शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए निजी वाहन द्वारा रवाना हुए। संग्रहालय में छात्रों ने प्राचीन धरोहरों का अवलोकन किया। प्राचीन मूर्तियों खासकर शालभंजिका एवं विशाल मटके को देखकर छात्र काफी आश्चर्यचकित हुए। इसके बाद छात्रों ने अशोक धाम जाकर विशाल इंद्रदमनेश्वर महादेव शिवलिंग के दर्शन किए तथा समोसा, जलेबी एवं आइसक्रीम का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर शिक्षिका शशि कुमारी, मुन्नी कुमारी, अनिमा कुमारी झा, प्रियंका कुमारी,आदि उपस्थित थे। निजी खर्च पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराये जाने से छात्रों व अभिभावकों में काफी हर्ष है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News