बक्सर में 5 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द:दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई, जानिए किन प्रत्याशियों पर हुआ एक्शन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बक्सर जिले में नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) शनिवार को पूरी हो गई। इस दौरान बक्सर विधानसभा क्षेत्र से पांच और डुमरांव से दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। वहीं, राजपुर (सुरक्षित) और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभी प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए। बक्सर विधानसभा क्षेत्र में जिन पांच उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए हैं, उनमें निर्दलीय सुधाकर मिश्रा और प्रमोद मिश्रा शामिल हैं। इनके अलावा, हिंदुस्तान विकास दल के तौफीर हुसैन, सुखलेदेव भारतीय समाज पार्टी के सुरेन्द्र कुमार सिंह और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के धर्मेंद्र राम के पर्चे भी अमान्य घोषित किए गए। दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, इन उम्मीदवारों के नामांकन दस्तावेजों की कमी, प्रस्तावक के हस्ताक्षर में त्रुटि और आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति न होने के कारण निरस्त किए गए। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों उम्मीदवारों के दस्तावेज अधूरे पाए गए थे। इसके विपरीत, राजपुर (सुरक्षित) और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से दाखिल सभी नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया गया है। इन दोनों सीटों पर किसी भी प्रत्याशी का पर्चा खारिज नहीं हुआ। नामांकन रद्द होने के बाद अब बक्सर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला प्रमुख दलों और कुछ सीमित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच सिमट गया है। इससे चुनावी रणनीति और समीकरणों में महत्वपूर्ण बदलाव आने की संभावना है। 21 अक्टूबर तक वापस ले सकते है नाम निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 21 अक्टूबर तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी और उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बक्सर में बड़ी संख्या में नामांकन रद्द होने से कई निर्दलीय उम्मीदवार दौड़ से बाहर हो गए हैं, जिससे बड़े दलों के प्रत्याशियों को कुछ राहत मिली है। वहीं, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर में सभी वैध प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के बाद बक्सर जिले की चारों सीटों पर चुनावी मुकाबला और अधिक दिलचस्प होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0