पारस गुट को बड़ा झटका दे सकते हैं चिराग पासवान, टच में हैं LJP के 2 सांसद
महागठबंधन में पशुपति पारस को ज्यादा भाव नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि पारस गुट की आज की बैठक अब मंथन में बदल गई है. ऐसे में पारस को महागठबंधन की ओर से भी तरजीह नहीं मिलते देख एलजेपी सांसद चंदन सिंह और प्रिंस राज के भी पारस के किनारा करने के संकेत मिल रहे हैं.

What's Your Reaction?






