काराकाट से आज नॉमिनेशन करेंगी ज्योति सिंह:यूजर्स बोले- सारा ड्रामा इलेक्शन के लिए था, जो पवन सिंह की नहीं हुई वो जनता की क्या होगी
भोजपुर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। वो आज इसके लिए नामांकन करेंगी। ज्योति सिंह ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा है कि, 'नमस्ते काराकाट की देवतुल्य जनता, आप सभी के अपार प्यार और समर्थन से मैं करकट 213 से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। यह कदम जनता की उम्मीदों और विश्वास की आवाज है। आपका सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, मिलकर एक नया परिवर्तन लाएं।आपकी अपनी ज्योति सिंह।' ज्योति सिंह की पोस्ट पर यूजर्स ने कई तरह के पोस्ट किए हैं। किसी ने जीत की अग्रिम बधाई दी हो तो किसी ने लिखा है कि 'जो पति की नहीं हुई वो जनता की क्या होगी।' शिवम नाम के यूजर ने लिखा है कि, 'सारा ड्रामा चुनाव के लिए किया गया था।' हाल ही में PK से हुई थी मुलाकात पवन सिंह से चल रहे विवाद के बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। जनसुराज के ऑफिस में बंद कमरे में दोनों के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई। मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने कहा, 'यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो। मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा- अब पवन सिंह और पत्नी ज्योति के बीच का पूरा विवाद जानिए 5 अक्टूबर को भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह मिलने पहुंची। दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद पवन सिंह चले गए, जबकि ज्योति वहीं रहीं। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची, जिस पर जमकर हंगामा हुआ। ज्योति ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आईं। इसमें ज्योति ने कहा… 'नमस्कार, मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR की है और मुझे लेने के लिए पुलिस आई है। मैं इतनी परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। अब इस घर से मेरी लाश ही निकलेगी। मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था- भाभी आप जाइए, हम लोग देखेंगे कि आपको घर से कौन निकालता हैं? अब आप फैसला करिए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा। आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा?’ इससे पहले 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ज्योति ने लिखा था, 'मैं लखनऊ आ रही हूं, आपसे मिलने का इंतजार करूंगी।' 5 अक्टूबर को ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर 2 बड़े आरोप लगाए… 1. चुनाव में दूसरी महिला के साथ होटल में रहते थे ज्योति ने कहा कि लोग पूछते हैं कि हमने जब लोकसभा चुनाव में साथ प्रचार किया तो अलग क्यों हो गई। आज मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पवन सिंह ने मुझे चुनाव के समय इस्तेमाल किया। मैंने उन्हें चुनाव में मदद की, प्रचार किया और उसी समय वो दूसरी महिला के साथ होटल में जाते थे। इसे कोई भी शरीफ महिला बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए मैं वहां से चली गई। 2. मुझे डिटेन और प्रताड़ित किया जा रहा है ज्योति ने कहा, 'मुझे घर में क्यों नहीं रख रहे हैं? आज जब मैं अपने पति के घर आई हूं तो मुझे डिटेन किया जा रहा है। प्रताड़ित किया जा रहा है। क्या ऐसे ही पावर स्टार पवन सिंह समाज का कल्याण करेंगे? महिला का उद्धार करेंगे? जो अपनी पत्नी के साथ न्याय नहीं कर सकता, वो समाज के साथ क्या न्याय करेगा?’ पवन सिंह ने इस पूरे मामले पर क्या कहा 6 अक्टूबर की रात पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा- मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की भावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत यहां तक पहुंचा हूं।' उन्होंने ज्योति को लेकर 3 बातें कही... फैमिली की बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं वहीं, 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह ने कहा, 'फैमिली की जो भी बात होती है कमरे में होती है कैमरे पर नहीं। मैं ये कहना चाहता हूं ज्योति जी ये अपनापन चुनाव से 6 या 4 महीने पहले क्यों नहीं दिखा। ये चुनाव से 1 महीने पहले ही क्यों दिखा। विधायक बनने के लिए आप कितना गिर सकती हो।' एक्टर ने कहा, 'मुझे गाड़ी में फोन आया कि घर पर ऐसा-ऐसा हो गया है। मैंने ज्योति का ड्रामा लाइव भी देखा। मैंने धनंजय से कहा कि देख लेना मैडम को कोई दिक्कत ना हो। मैं रातभर गाड़ी में सोता रहा। मैडम जब जाने लगीं तो धनंजय उन्हें छोड़ने गए।' पवन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ज्योति ने भी PC की, 5 पॉइंट में पढ़िए... 1. मुझे अगर पत्नी के तौर पर स्वीकार कीजिए, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी : मैं 5 तारीख को पवन जी से मिलने लखनऊ पहुंची। मैं जब पहुंची, तब वहां पहले से पुलिस नहीं थी। मुझे गार्ड ने माना कर दिया। कहा- आप ऊपर नहीं जा सकती हैं। उसके बाद पुलिस आई, लेकिन पवन सिंह की ओर से कहा गया कि पुलिस पहले से मौजूद थी। ये झूठ है। लखनऊ में मेरे साथ बदतमीजी हुई। पवन जी और उनके भाई दोनों अलग-अलग बात कर रहे हैं। पवन जी ने चुनाव लड़ने की बात कही है। मुझे अगर पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लीजिए। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। अपने परिवार से नाता भी तोड़ लूंगी। 2. पवन सिंह मुझे लगातार गर्भपात की दवा खिलाते थे: ज्योति ने कहा- पवन सिंह मुझे लगातार गर्भपात की दवा खिलाते थे। जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है वो दवा नही खिलाता। कई बार हमारा हमारा गर्भपात करवाया है। अब वह किसी विवाद को बढ़ाना नहीं चाहतीं, लेकिन सच को दबने नहीं देंगी। मैं यहां किसी ड्रामा के लिए नहीं, अपने हक और सच्चाई के लिए आई हूं। जब हम पवन सिंह से मिलने के लिए गए तो प्रशासन बुलाकर बदतमीजी की गई। पवन सिंह और रितिक सिंह दोनों भाई अलग अलग बात कर रहे हैं। 3. खुद टिकट नहीं ले पाए, मुझे टिकट कैसे दिलाएंगे: ज्योति ने कहा, '15 साल में वो भाजपा के स्टार प्रचारक है खुद के लिए टिकट नही ले पाए तो मैं किस मुंह से उनसे टिकट लेने जाऊंगी, वो हमें टिकट क्या दिलवाएंगे। मेरा इरादा उनके खिलाफ लड़ने का नही है जहां से मौका मिलेगा चुनाव लड़ूंगी। राजनीति के लिए पवन सिंह आप खुद गिर चुके है अपने लोगो के आप नही हुए तो मेरा क्या होगा। 4. टेंशन में 25 स्लीपिंग पिल्स खाई: 'मेरा पवन सिंह से सवाल है जब लोकसभा में प्रचार के लिए बुलाया था। उस समय भी कोर्ट में केस चल रहा था फिर हमें क्यों बुलाया। दोबारा सिंदूर डाले, मुझे दोबारा घर बुलाया, तब भी मामला कोर्ट में था। लोकसभा चुनाव में बुलाकर मेरा इस्तेमाल किया गया, सिंदूर लगाकर आप संदेश दिए, पति-पत्नी का संबंध बनाएंगे और बाद में छोड़ दिया। तनाव में आकर 25 स्लीपिंग पिल्स खाई थी।' 5. लखनऊ में पवन जी से कोई बात नहीं हुई: 'मै मुंबई में एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। मेरी पवन जी से लखनऊ फ्लैट पर कोई बातचीत नही हुई, पवना सिंह और उनके भाई अलग अलग बात कर रहे है। पवन सिंह से मिलने बात करने के लिए भीख मांगती रही, लेकिन वो मिले नही। उनके स्टाफ़ ने मुझे रूम से बाहर कर दिया। मेंटेनेंस के नाम पर एक रुपया नही मिला है । लोकसभा चुनाव में सिर्फ साड़ी खरीदने के लिए पैसे मिले थे। अब जानिए पवन और ज्योति की शादी कब हुई और दोनों के बीच विवाद कब से है ज्योति, पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। दरअसल, पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था। इसके 3 साल बाद 6 मार्च 2018 को पवन सिंह ने ज्योति से यूपी के बलिया में शादी की। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्तों में खटपट शुरू हो गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0