सहरसा में 4 दिन मौसम रहेगा शुष्क, ठंड बढ़ेगी:रबी फसलों की बुआई के लिए अनुकूल समय, कीटनाशी-उर्वरक का छिड़काव कर सकते है किसान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक सहरसा का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 24–26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13–14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। ठंड से बचने के लोग आलाव का सहारा ले रहे है। सुबह की आर्द्रता 60–65 प्रतिशत और दोपहर में 28–30 प्रतिशत तक रह सकती है। हवा की गति सामान्य रहेगी और यह उत्तर-पश्चिमी दिशा से प्रवाहित होगी। कीटनाशी-उर्वरक का छिड़काव कर सकते है किसान कृषि अनुसंधान संस्थान अगवानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक रामानंद पटेल ने मौसम की अनुकूलता को देखते हुए किसानों के लिए रबी फसलों की बुआई का यह समय अच्छा बताया है। मौसम शुष्क रहने के कारण किसान आवश्यकतानुसार कीटनाशी और उर्वरक का छिड़काव निश्चिंत होकर कर सकते हैं। जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की बुआई नहीं की है, उन्हें जल्द से जल्द खेत की तैयारी कर उन्नत किस्मों जैसे डीबीडब्लू 187, डीबीडब्लू 222, एचडी 3086 की बुआई करने की सलाह दी गई है। बीज रोपाई के बाद प्रति किलोग्राम बीज पर 2 ग्राम कार्बेंडाजिम का उपयोग लाभकारी रहेगा। आलू की बुआई का समय शुरू सरसों की जल्द पकने वाली किस्मों की बुआई जारी रखने को कहा गया है। यदि मिट्टी में सल्फर की कमी हो, तो अंतिम जुताई के वक्त 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की मात्रा अवश्य दें। आलू की बुआई का समय भी जारी है, किसान कुफरी अशोका और कुफरी पुखराज जैसी उपयुक्त किस्में लगा सकते हैं। ठंड बढ़ने के मद्देनजर पशुपालकों को पशुशाला साफ-सुथरी रखने, पशुओं को सुबह देर से बाहर निकालने और शाम को धूप ढलने से पहले अंदर बांधने की सलाह दी गई है। स्वच्छ व गुनगुना पानी दिन में कई बार पिलाना आवश्यक बताया गया है। सामान्य स्वास्थ्य सलाह में मौसम बदलाव के दौरान प्रतिदिन 3–4 लीटर पानी पीने, दालचीनी-लौंग मिश्रित गुनगुना पानी तथा नींबू का सेवन लाभकारी बताया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0