सवालों में सिस्टम: 1 माह पहले लापरवाही पर हुए सस्पेंड, अब बिरसा मुंडा जेल में मिली सहायक जेलर की कुर्सी

Nov 8, 2025 - 20:30
 0  0
सवालों में सिस्टम: 1 माह पहले लापरवाही पर हुए सस्पेंड, अब बिरसा मुंडा जेल में मिली सहायक जेलर की कुर्सी

रांची : रांची के बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail Ranchi) के सहायक जेलर देवनाथ राम को निलंबित करने के बाद नये सहायक जेलर की नियुक्ति कर दी गयी है. दिनेश वर्मा को बिरसा मुंडा जेल का नया सहायक जेलर बनाया गया है. महज एक माह पूर्व उन्हें हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में लापरवाही और जेल की गोपिनियता भंग करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. इस संबंध में गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी किया है.

क्या लिखा गया है जारी अधिसूचना में

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि दिनेश कुमार वर्मा निलंबित सहायक कारापाल को कार्यहित में तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में सहायक कारापाल के पद पर पदस्थापित किया जाता है. इस अधिसूचना में आगे लिखा गया है कि उनके विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही के फलाफल पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Also Read: लातेहार में काम रोककर बड़ा बाबू कर रहे थे 65 हजार की मांग, ACB ने दबोचा तो घूस का ‘भूत’ उतर गया

वीडियो वायरल होने के बाद दो जेल पदाधिकारियों को किया गया सस्पेंड

राज्य सरकार के गृह विभाग ने बिरसा मुंडा के जेल से एक वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से बुधवार को निलंबित कर दिया था. दरअसल वायरल वीडियो में झारखंड के सबसे बड़े जेल में शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भलोटिया डांस करते नजर आ रहे हैं.

दोनों आरोपियों पर करोड़ों के आर्थिक अनियमितता के आरोप

विधु गुप्ता, जो प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी हैं. उस पर झारखंड और छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम आपूर्ति का आरोप है. उसने दोनों राज्यों के अधिकारियों को करीब 90 करोड़ रुपये का कमीशन देने की बात स्वीकार की थी. एसीबी ने उसे शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था, हालांकि फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. वहीं जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया को ईडी की टीम ने 14 हजार 325 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले और फॉरेस्ट लैंड डील में कथित अनियमितता के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों पर करोड़ों रुपये के आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं.

Also Read: दुबई में बैठा गैंगस्टर प्रिंस का नेटवर्क ध्वस्त, धनबाद से 4 गुर्गे गिरफ्तार, हवाला और क्रिप्टो से होता था कैश ट्रांसफर

The post सवालों में सिस्टम: 1 माह पहले लापरवाही पर हुए सस्पेंड, अब बिरसा मुंडा जेल में मिली सहायक जेलर की कुर्सी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief