वॉटर कैनन की बौछार, लाठियों की मार और बंद दुकानें... पटना की सड़कों का VIDEO देखकर हिल जाएंगे!

Sep 9, 2025 - 17:30
 0  0
वॉटर कैनन की बौछार, लाठियों की मार और बंद दुकानें... पटना की सड़कों का VIDEO देखकर हिल जाएंगे!
पटना. बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर मंगलवार को खूब बवाल हुआ. पटना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच जमकर भागमभाग मची. दरअसल BPSC TRE-4 के हजारों अभ्यर्थियों और डायल 112 के जवानों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. गांधी मैदान से जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक और एग्जीबिशन रोड तक भारी ट्रैफिक जाम लग गया. अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है 1.20 लाख से अधिक सीटों पर तत्काल शिक्षकों की बहाली. उनका कहना है कि बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जो शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर रही है। प्रदर्शनकारी एग्जीबिशन रोड से नारेबाजी करते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ रहे थे. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग की और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. स्थिति बिगड़ने पर लाठियां बरसाई गईं, जिससे सड़कों पर भगदड़ मच गई. भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. डायल 112 के जवान भी अपनी सेवा शर्तों पर नारेबाजी कर रहे थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News