वंशवाद नहीं, मेहनत की जीत, बिहार के युवा नेतृत्व पर बीजेपी का भरोसा, मंगलवार को नितिन नबीन बनेंगे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP National President: भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हलचल तेज है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर राज्यों के नेताओं तक, सभी की नजर इसपर टिकी हुई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस अवसर को बिहार के लिए गर्व का दिन बताया. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए सम्मान की बात है कि राज्य के एक युवा नेता को देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का अवसर मिल रहा है.
सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उनके भरोसे से बिहार को यह बड़ा मौका मिला है. उन्होंने इसे पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले संजय जायसवाल
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का दिन है. उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के इस बड़े पद के लिए नामांकन प्रक्रिया में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल हो रहे हैं. जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को औपचारिक रूप से नितिन नबीन के रूप में पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.
बिहार बीजेपी चीफ बोले- यह हर कार्यकर्त्ता के लिए खास दिन
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने इस दिन को हर कार्यकर्ता के लिए खास बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो मजबूत संगठन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करती है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन पूरी तरह पार्टी के संविधान और परंपरा के अनुसार किया जा रहा है. सरावगी ने कहा कि मंगलवार को नए अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही यह दिन पूरे संगठन के लिए यादगार बन जाएगा.
बीजेपी नेताओं ने जताई खुशी
भाजपा सांसद हेमंत सवरा ने भी इस मौके पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है कि एक साधारण कार्यकर्ता, जिसका कोई राजनीतिक पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं है, मेहनत और समर्पण के बल पर इतने बड़े पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने इसे भाजपा की आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की नीति का उदाहरण बताया.
बीजेपी नेता सूर्य प्रताप शाही ने भी चुनाव प्रक्रिया को भाजपा की लोकतांत्रिक सोच का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा में मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी पदों पर संविधान के अनुसार चुनाव होते हैं.
शाही ने बताया कि सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और मंगलवार को चुनाव संपन्न होगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि मेहनत, निष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण रखने वाला कोई भी कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच सकता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 5 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए IMD का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा मौसम का हाल
The post वंशवाद नहीं, मेहनत की जीत, बिहार के युवा नेतृत्व पर बीजेपी का भरोसा, मंगलवार को नितिन नबीन बनेंगे नए राष्ट्रीय अध्यक्ष appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0