लखीसराय में स्वीप आइकॉन के साथ बैठक:विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट

Oct 8, 2025 - 20:30
 0  0
लखीसराय में स्वीप आइकॉन के साथ बैठक:विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट
लखीसराय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इसी क्रम में आज मंथन भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वीप आइकॉन की बैठक आयोजित की गई। गांव और पंचायत स्तर के मतदाता के जागरूकता पर जोर बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव और पंचायत स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करना था। इसमें नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सावधानी बरतने और एक निष्पक्ष प्रत्याशी चुनने के महत्व पर जोर दिया गया। बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को जिम्मेदारी चुनाव कर्मियों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रत्येक पंचायत में बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी दोबारा देने को कहा गया, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बैठक में सात प्रखंडों के निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी और नौ स्वीप आइकॉन शामिल हुए। लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को चुनाव निर्धारित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News