ये सिर्फ पटरियों का बिछना नहीं, सपनों की नई राह का खुलना है! PM देंगे तोहफा

Sep 14, 2025 - 20:30
 0  0
ये सिर्फ पटरियों का बिछना नहीं, सपनों की नई राह का खुलना है! PM देंगे तोहफा
Bihar New Rail Line : जिसने अपने घर के पास कभी ट्रेन की सीटी तक नहीं सुनी थी, अब उसकी खिड़कियों से रेल की रफ्तार झांकेगी... बिहार के सीमावर्ती इलाके अररिया और किशनगंज के कई गांवों में न तो रेलवे स्टेशन था, न ही पटरी और न ही वो बचपन की यादें जो ट्रेन को देख रोशनी से आंखें चौंधिया देने वाली होती हैं. लेकिन अब 18 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद पहली बार इन गांवों के लोग रेल की सीटी और छुक-छुक की आवाज का अनुभव करने जा रहे हैं. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2300 करोड़ की लागत से बनी गलगलिया-अररिया नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News