मुखिया पति के घर से हथियारों का जखीरा बरामद:मोतिहारी में कुख्यात अपराधी के ठिकानों पर छापेमारी, 7 लग्जरी गाड़ियां और हथियार जब्त

Sep 12, 2025 - 20:30
 0  0
मुखिया पति के घर से हथियारों का जखीरा बरामद:मोतिहारी में कुख्यात अपराधी के ठिकानों पर छापेमारी, 7 लग्जरी गाड़ियां और हथियार जब्त
मोतिहारी पुलिस ने मुखिया पति के घर पर शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में गोलियां, मॉडर्न हथियार, दस्तावेजों के अलावा सात लग्जरी चारपहिया वाहन और एक बाइक जब्त की है। कुख्यात अपराधी की पहचान कमरुद्दीन उर्फ ढोलकवा के रूप में हुई है। घर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। अभियान खुद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चलाया गया। अपराध और राजनीतिक कनेक्शन एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कमरुद्दीन भू माफियागिरी और अवैध धंधों में सक्रिय था। इलाके में दहशत फैलाने के लिए वह अवैध हथियारों का इस्तेमाल करता था। चुनाव के दौरान इन हथियारों का दुरुपयोग करने की साजिश रच रहा था। उल्लेखनीय है कि उसकी पत्नी हाल ही में मुखिया का चुनाव जीत चुकी है, जिससे स्थानीय राजनीतिक पकड़ मजबूत हुई। विरोधियों को डराने के लिए रखता था हथियार पुलिस कमरुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर धान के खेत से एक और आधुनिक हथियार बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि ये हथियार विरोधियों और ग्रामीणों को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले थे। दस्तावेज और वाहनों की जांच बरामद दस्तावेजों की जांच में अवैध जमीन कब्जे और आर्थिक लेनदेन से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है। साथ ही जब्त किए गए लग्जरी वाहनों की भी जांच की जाएगी कि इन्हें किस प्रकार हासिल किया गया। क्या इनमें से कुछ चोरी या फर्जी कागजों के आधार पर खरीदे गए थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी है और पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और भी बड़े राज सामने आ सकते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। चुनाव से पहले हुई इस बड़ी बरामदगी को प्रशासन की महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News