मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री के लगेज में यह क्या मिला? देखकर कस्टम वाले रह गए दंग; VIDEO

Oct 31, 2025 - 01:30
 0  0
मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री के लगेज में यह क्या मिला? देखकर कस्टम वाले रह गए दंग; VIDEO
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी यात्री को गिरफ्तार किया जो बैंकॉक से भारत पहुंचा था. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो ‘सिलवरी गिबन’ मिले - एक जिंदा और एक मरा हुआ. सिलवरी गिबन इंडोनेशिया के जावा द्वीप की दुर्लभ प्रजाति का बंदर है, जिसकी खाल नीली-ग्रे होती है. यह प्रजाति इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में ‘एंडेंजर्ड’ कैटेगरी में शामिल है. जांच में सामने आया कि आरोपी पहले मलेशिया गया था और वहां से बैंकॉक पहुंचा. वहां एक सिंडिकेट मेंबर ने उसे यह बैग सौंपा जिसे भारत में डिलीवर करना था. आरोपी के पूरे ट्रैवल रूट की प्लानिंग उसी नेटवर्क ने की थी. अब केस कस्टम्स एक्ट 1962 और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News