मिहिजाम ने डीएवी जामताड़ा को 116 रन से किया पराजित
फोटो – 16 विजेता को सम्मानित करते संघ के पदाधिकारी संवादाता, जामताड़ा. आउटडोर स्टेडियम में चल रहे बॉयज अंडर 16 क्रिकेट लीग का सातवां मैच मंगलवार को समापन हुआ. मैच मिहिजाम क्रिकेट अकादमी बनाम डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवरों का हुआ. पहले टॉस जीत कर मिहिजाम क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 32.3 ओवर खेलकर 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पीछा करने उतरी डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम 12.5 ओवर में 58 रन पर सिमट गयी. इस प्रकार मिहिजाम क्रिकेट अकादमी ने 116 रन से मैच जीत लिया. बल्लेबाजी में मिहिजाम की ओर से देव मंडल ने 39 रन, पीयूष कुमार ने 36 रन और प्रेम कुमार ने 26 रन बनाये. वहीं डीएवी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनिरुद्ध गिरी ने 14 रन और मनीष महतो ने 10 रन बनाए. गेंदबाजी में डीएवी के अनिरुद्ध गिरी ने दो विकेट, नावेद खान ने तीन और आर्यन कुमार सिंह ने दो विकेट हासिल किये. वहीं गेंदबाजी में मिहिजाम के सूरजो मंडल और पीयूष कुमार ने पांच-पांच विकेट हासिल किये. प्लेयर्स ऑफ द मैच का पुरस्कार मिहिजाम क्रिकेट अकादमी के पीयूष कुमार को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मिहिजाम ने डीएवी जामताड़ा को 116 रन से किया पराजित appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0