'भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृति वाले प्रत्याशी को वोट न दें':बीजेपी नेता आरके सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अनंत सिंह को हत्या का आरोपी बताया

Oct 20, 2025 - 08:30
 0  0
'भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृति वाले प्रत्याशी को वोट न दें':बीजेपी नेता आरके सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अनंत सिंह को हत्या का आरोपी बताया
आरा से बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह (आरके सिंह) ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जेडीयू के अनंत सिंह, आरजेडी के सूरजभान सिंह को हत्या का आरोपी बताया है। साथ ही आरजेडी के प्रत्याशियों पर भी निशाना साधा है। ऐसे लोगों को वोट नहीं देने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि, ऐसे लोगों को वोट देने से अच्छा है चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना। आरके सिंह ने फेसबुक पर बिहारवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उसके बाद एनडीए और आरजेडी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि 'अपने राज्य और परिवार का भविष्य तय करने का समय आ गया है। आपका मत तय करेगा, बिहार का और हमलोगों के बाल-बच्चों का भविष्य। यदि आप बिहार और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल देखना चाहते हैं तो मेरा निवेदन है कि किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अथवा भ्रष्ट व्यक्ति को वोट ना दें। आपके सामने जितने प्रत्याशी हैं, सभी भ्रष्ट या आपराधिक प्रवृति के हैं तो अपना वोट नोटा को दे दें।' राज कुमार सिंह ने आगे लिखा है कि यदि आप आपराधिक पृष्ठभूमि अथवा भ्रष्ट नेता को चुनिएगा तो अपराध और भ्रष्टाचार का बिहार में बोलबाला रहेगा। बिहार का कभी विकास नहीं होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ प्रत्याशियों के नाम के साथ आपराधिक मामले को भी दर्शाया है। 1. मोकामा से NDA प्रत्याशी अनंत सिंह हैं- इन पर हत्या, नरसंहार और अपहरण जैसे गंभीर आरोप रहे हैं। इन आरोपों के लिए जेल में भी रहे हैं। जब मैं 1985 में पटना का जिलाधिकारी था तो यह व्यक्ति अपने भाई दिलीप सिंह और विवेका सिंह के साथ अनुमंडल के सामने उपद्रव कर रहा था। मैं पटना से वहां पहुंच कर उनको पीट कर भगाया था। मोकामा से RJD प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी हैं । सूरजभान सिंह खुद आपराधिक मुकदमे के कारण चुनाव नहीं लड़ सकते हैं इसलिए अपनी पत्नी के माध्यम से खड़े है। इनपर 2-3 राज्यों में ह्त्या,नरसंहार,अपहरण इत्यादि में आरोप रहे हैं। जब मैं बिहार का गृह सचिव था तो यह बिहार क नं. 1 डॉन था। मैंने नालंदा के तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक को किसी भी परिस्थिति में इनको गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। 2. नवादा से NDA प्रत्याशी राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी हैं । राजबल्लभ यादव बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये POCSO एक्ट के आरोपी है। खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसलिए अपने पत्नी विभा देवी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे है। गया के मंच पर प्रधानमंत्री जी के सभा के दौरान पार्टी के कुछ व्यक्ति ने अंधेरे में रख कर उनसे राजबल्लभ यादव की पत्नी का माल्यापर्ण उनसे करा दिया। ये शर्म की बात थी। 3. रघुनाथपुर से RJD प्रत्याशी शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा हैं । शाहबुद्दीन एक दुर्दांत अपराधी थे, जिन पर ह्त्या के कई आरोप थे। 4. तारापुर से NDA प्रत्याशी सम्राट चौधरी हैं। इनपर हत्या का आरोप और उम्र के सर्टिफिकेट फोर्जरी कर के बेल पर बाहर होने का आरोप एक पार्टी ने खुलेआम लगाया। जिसका जवाब आज तक नहीं दे सके । 5. जगदीशपुर (आरा) से NDA प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाहा हैं । ये इचरी में सात व्यक्तियों के नरसंहार के आरोपी रहे हैं। 6. संदेश से NDA प्रत्याशी राधा चरण साह हैं। ये एक बालू माफिया हैं जो अभी हाल में ही जेल से छूटे है। ED की रेड के बाद 10 महीने जेल में रहे। संदेश (आरा) से RJD प्रत्याशी अरुण यादव के बेटे दीपू सिंह राणावत हैं । अरुण यादव POCSO एक्ट के आरोपी है। खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है। इन लोगों को वोट करने से बेहतर होगा चुल्लू भर पानी में डूब मरना। अपराधी और भ्रष्ट नेता जनता का खून चूस रहे हैं। उन्हें भगा कर ही हम अपने बिहार को रौशन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News